अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा बढ़ने तथा मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव के कारण कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोमवार को बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांक में भारी गिरावट आई. सुबह 9:15 बजे एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 1672.88 अंक गिरकर 79,309.07 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 414.85 अंक गिरकर 24,302.85 पर कारोबार कर रहा था.
PSU बैंक, मेटल, आईटी और ऑटो इंडेक्स भी करीब 3% नीचे हैं. सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में टाटा मोटर्स, मारुति, टाइटन और टाटा स्टील है, जो करीब 3% नीचे है. बैंक निफ्टी 650 अंकों से ज्यादा टूटकर खुला है और ओपनिंग मिनटों में 800 अंक टूटकर 50560 तक लुढ़क चुका है. जबकि सेंसेक्स और निफ़्टी में भी 1500 और और 500 पॉइंट्स से ज्यादा की गिरावट आई है.
सोमवार को शेयर बाजार ओपन होते ही भूचाल आया. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को ओपन होने के साथ ही अपने पिछले बंद की तुलना में बुरी तरह से टूटकर 1200 अंक की गिरावट के साथ 79,700.77 पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 ने भी 424 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. इससे पहले बीते शुक्रवार को शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में सुनामी जैसा नजारा देखने को मिला था. शुक्रवार को सेंसेक्स 885.60 अंक गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 50 की बात करें तो यह 293.20 अंक टूटकर 24,717.70 लेवल पर बंद हुआ था.
मार्केट में आई गिरावट से निवेशकों का भारी नुकसान हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये घट गया है. बीएसई का मार्केट कैप 444.35 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 457.21 लाख करोड़ रुपये पर रहा था, 5 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,47,64,692.65 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है.
अमेरिका में मंदी का आहट है. बेरोजगारी दर 4.3 फीसदी पर पहुंच गई है. यह 2021 के बाद से सबसे बड़ा बेरोजगारी आंकड़ा है. इसका असर बाजार पर भी पड़ा. एनालिस्ट मान रहे हैं कि बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ना आने वाली मंदी का संकेत है. अमेरिका में मंदी की आशंका के कारण पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. इसका असर आज दुनिया के सभी बाजार में दिख रहा है. ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की संभावना के कारण ग्लोबल मार्केट में डर है, जिसके कारण भारत में गिरावट देखी गई.