menu-icon
India Daily

अप्रैल महीने में इन 3 शेयरों में लगेगी लॉटरी! एक्सपर्ट्स ने दी तुरंत खरीदने की सलाह

भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से मजबूत रिकवरी देखने को मिल रही है और इस समय बाजार अपने ऑल टाइम हाई के करीब कामकाज कर रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
April Top Stocks Picks

आज हम आपको कुछ ऐसे शेयर्स के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें बाजार के जानकारों ने अप्रैल महीने के लिए अपने पोर्टफोलियों में शामिल करने की सलाह दी है.  मात्र एक महीने के भीतर ये शेयर आपको दमदार रिटर्न देने का दमखम रखते हैं.

कोल इंडिया  (Coal India)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अप्रैल महीने के लिए  कोल इंडिया (Coal India) में निवेश की सलाह दी है. फिलहाल कोल इंडिया के शेयर का भाव 447 रुपए है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अप्रैल महीने में यह 510 रुपए तक के टारगेट छू सकता है. पावर सेक्टर के लिए कोयले की बढ़ती मांग और कंपनी को मिल रहे लगातार ऑर्डर के कारण इसके शेयर में और मजबूती देखने को मिल सकती है.

फेडरल बैंक (Federal Bank)
फिलहाल फेडरल बैंक के शेयर का भाव 154.50 रुपए है. एक्सपर्ट्स ने इसका भाव 180 रुपए दिया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सस्टेनेबल क्रेडिट ग्रोथ, मजबूत लाइबिलिटी फ्रेंजाइजी, शुल्क आय में बढ़ोत्तरी, लागत अनुपात में सुधार और स्वस्थ परिसंपत्ति गुणवत्ता के दम पर स्थिर क्रेडिट लागत जैसे फैक्टर इस शेयर के भाव को और ऊपर ले जाने में मदद कर सकते हैं.

जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries) 
वर्तमान में यह शेयर 205.50 के भाव पर कामकाज कर रहा है. एक्सपर्ट्स ने अप्रैल महीने में इसका टारगेट 275 रुपए दिया है. जेटीएल इंडस्ट्रीज भारत में सबसे बड़े सेक्शन पाइप और ट्यूब निर्माताओं में से एक सहित इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ERW) स्टील पाइप का सबसे बड़ा उत्पादक है. कंपनी की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 6 लाख मीट्रिक टन से भी अधिक है. कंपनी विदेशों में भी अपने उत्पाद सप्लाई करती है.

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से  लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.