EPFO ने फर्जी कॉल और एसएमएस के लिया जारी किया अलर्ट, ऐसी स्थिति में करें यहां शिकायत

EPFO Issued Alert : फर्जी कॉल और एसएमएस की वजह से लोगों के साथ बड़ा फ्रॉड हो जाता है. इसी को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने इसके लिए अलर्ट जारी किया है.

EPFO Issued Alert : फर्जी कॉल और एसएमएस की वजह से लोगों के साथ बड़ा फ्रॉड हो जाता है. इसी को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. EPFO द्वारा बताया गया है कि ईपीएफओ कभी भी किसी सदस्य की निजी जानकारी फोन, ई-मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं मांगता है और आप सभी सदस्य ऐसी स्थिति में अपनी जानकारी साझा न करें.

EPFO ने पोस्ट कर दी जानकारी

ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उसने अपने सभी सदस्यों को इस बात के लिए ध्यान रखने को कहा है कि यदि कोई आपको फेक कॉल या मैसेज करता है तो सावधान रहें. ईपीएफओं की ओर कभी कोई निजी जानकारी फोन, ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिए नहीं मांगी जाती है.

इसके साथ ही कुछ पोस्टर भी शेयर किए जिसमें सदस्यों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही EPFO की ओर से कहा गया है कि कभी भी अपना UAN/पासवर्ड/आधार/बैंक खाता विवरण/ओटीपी या कोई अन्य व्यक्तिगत या वित्तिय जानकारी किसी को भी साझा न करें. ईपीएफओ द्वारा कभी इसकी जानकारी नहीं मांगी जाती है.

साइबर शाखा से करें रिपोर्ट

वहीं ईपीएफओ ने सदस्यों के लिए ये भी बताया है कि अगर कोई आपके साथ इस तरह के फर्जी कॉल/संदेशों से गोपनीय जानकारी मांगता है तो आप इस स्थिति में पुलिस/साइबर अपराध शाखा की तुरंत रिपोर्ट करें.

इसे भी पढे़ं- अब देश का हर मिडिल क्लास व्यक्ति ले सकता है Apple iPhone, बिग बिलयन में इस रेट पर मिलेगा ये मॉडल