menu-icon
India Daily

EPFO ने बदल दिया ये नियम, अब कर्मचारी नहीं निकाल पाएंगे एडवांस पैसा! समझिए पूरी बात

EPFO: प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, ईपीएफओ ने एडवांस पैसा निकालने से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कोविड 19 एडवांस को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. इसकी जानकारी संगठन खुद दी है. अगर आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको यह खबर पढ़नी चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
epfo
Courtesy: Social Media

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने एडवांस पैसा निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अगर आप भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो ये खबर आपके काम की है. आइए जानते हैं कि आखिर ईपीएफओ ने क्या बदलाव किया है.  दरअसल संगठन ने कोविड काल में शुरू की गई कोविड 19 एडवांस को बंद करने का फैसला किया है.

ईपीएफओ ने कोविड महामारी की पहली लहर के दौरान मार्च, 2020 में और फिर मई, 2021 में दूसरी लहर के दौरान टैक्स फ्री , नॉन रिफंडेबल एडवांस निकालने की सुविधा दी थी.

EPFO ने संबंधित ट्रस्टों को भी किया सूचित

12 जून को  ईपीएफओ   द्वारा जारी किए गए एक सर्कुलर के अब कोविड 19 एक महामारी नहीं रही. इसलिए संगठन ने तत्काल प्रभाव से कोविड एडवांस को बंद करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय ट्रस्टों पर भी लागू होगा. संबंधित ट्रस्टों को सूचित कर दिया गया है.

मार्च 2020 में पहली दफा पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत ईपीएफओ खाते से पैसे निकालने की सुविधा शुरू की गई थी. 2021 में श्रम मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा था कि ईपीएफओ मेंबर कोविड से हुए वित्तीय आपात स्थितियों को पूरा करने के लिए अपने ईपीएफओ अकाउंट से नॉन रिफंडेबल एडवांस निकाल सकते हैं.

पीएफ खाते से कितना पैसा निकाल सकते हैं कर्मचारी

अगर आप ईपीएफओ मेंबर है. आप नौकर कर रहे हैं और आपका पीएफ कट रहा है तो आप अपने ईपीएफओ खाते में उपलब्ध पैसों का 75 प्रतिशत पैसा निकाल सकते हैं.

ईपीएफओ कई तरह की स्कीम चलाता है जैसे कर्मचारी भविष्य निधि योजना और कर्मचारी पेंशन योजना आदि. इन योजनाओं का लाखों लोग लाभ उठा रहे हैं.