menu-icon
India Daily

EPFO ATM And Mobile App: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा, EPFO 3.0 होने वाला है लॉन्च

ATM से पैसा निकालने की सुविधा EPFO 3.0 लॉन्च होने के बाद उपलब्ध होगी, जो इस साल जून तक शुरू हो सकता है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
EPFO 3.0
Courtesy: x

EPFO ATM And Mobile App: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए एक बड़ा अपडेट दिया है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया है कि EPFO अपने सदस्यों को जल्द ही ATM कार्ड जारी करेगा, जिससे वे अपने EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) खाते से सीधे पैसे निकाल सकेंगे.

ATM से पैसा निकालने की सुविधा EPFO 3.0 लॉन्च होने के बाद उपलब्ध होगी, जो इस साल जून तक शुरू हो सकता है. मंत्री ने बताया कि नई प्रणाली के तहत EPFO की वेबसाइट और इंटरफेस को उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया जाएगा और प्रणाली में सुधार का पहला चरण जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.

EPFO 3.0 का उद्देश्य EPF सदस्यों के अनुभव को और बेहतर बनाना है. इसमें प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा, जिससे सदस्यों को उनके रिटायरमेंट फंड पर अधिक नियंत्रण मिलेगा. यह नया सिस्टम भारतीय बैंकिंग सिस्टम की तरह सुविधाएं प्रदान करेगा.

ATM से पैसा निकालने की सुविधा कब से मिलेगी?

नई प्रणाली के तहत, EPFO के सदस्य जल्द ही ATM कार्ड के माध्यम से अपनी EPF सेविंग्स निकाल सकेंगे. इस सुविधा से सदस्य अपनी फाइनेंशियल इमरजेंसी या अप्रत्याशित खर्चों को आसानी से मैनेज कर सकेंगे. श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि 2025 तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी. वे इस समय EPFO से जुड़े IT सिस्टम्स को सुधारने में जुटी हुई हैं.

ATM से कितनी राशि निकाली जा सकेगी?

ATM से निकासी के मामले में सदस्य अपनी EPF जमा राशि का 50% तक निकाल सकते हैं. इसके अलावा, EPFO पेंशन योजनाओं में भी लचीलापन लाने के लिए एक नई योजना पर विचार कर रहा है, जिससे कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में अधिक या कम अंशदान करने का विकल्प चुना जा सके.

नए मोबाइल ऐप की सुविधा

EPFO के सदस्य एक नए मोबाइल ऐप का भी उपयोग कर सकेंगे, जो मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा. इस ऐप के माध्यम से सदस्य अपने EPF खाते से जुड़ी सभी जानकारी जैसे मासिक योगदान, पेंशन फंड, और पूर्व नौकरियों का विवरण देख सकेंगे. इसके अलावा, वे अपने खाते की स्थिति पर भी नजर रख सकेंगे. 

वर्तमान में EPF योगदान  

अब तक, कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ही कर्मचारी के मूल वेतन, महंगाई भत्ते और रिटेनिंग भत्ते का 12% EPF में योगदान करते हैं. नियोक्ता का 12% योगदान EPF और EPS में विभाजित होता है. इसके अलावा, सरकार 15,000 रुपये से कम कमाने वाले कर्मचारियों के लिए कर्मचारी पेंशन योजना में 1.16% का योगदान करती है.