menu-icon
India Daily

अब PF के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, ATM से मिनटों में ऐसे निकलेंगे पैसे

EPFO Updates: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जल्द ही 'ईपीएफओ 3.0 वर्जन' लॉन्च करेगा, जो ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
EPFO  3.0 Version
Courtesy: Pinterest

EPFO  3.0 Version: केंद्रीय श्रम मंत्री (Union Labour Minister ) मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को घोषणा की कि कर्मचारी   भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही ईपीएफओ 3.0 वर्जन लॉन्च करेगा, जो ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देगा. इसके साथ कई अन्य नई सुविधाएं भी देगा. 

आज शाम ईपीएफओ के तेलंगाना क्षेत्रीय कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'ईपीएफओ 3.0 वर्जन ' बैंकिंग सिस्टम के बराबर होगा. 

EPFO  3.0 वर्जन 

उन्होंने कहा, 'आने वाले दिनों में ईपीएफओ 3.0 वर्जन आएगा. इसका मतलब है कि ईपीएफओ एक बैंक के बराबर हो जाएगा. जिस तरह से बैंक में लेनदेन किया जाता है, उसी तरह आपके (ईपीएफओ ग्राहकों) पास आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होगा और आप अपने सभी काम कर सकेंगे.' 

'...जब चाहें इसे निकाल सकते'

मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए कहा, 'न तो आपको ईपीएफओ कार्यालय जाना है और न ही नियोक्ता के पास जाना है. यह आपका पैसा है और आप जब चाहें इसे निकाल सकते हैं. अब भी आपको ईपीएफओ कार्यालय जाने की जरूरत है लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आने वाले दिनों में आप जब चाहें एटीएम से अपना पैसा निकाल सकते हैं. हम ईपीएफओ में इस तरह के सुधार कर रहे हैं.'

वर्चुअल उद्घाटन किया

केंद्रीय श्रम मंत्री ने गुजरात के नरोदा में क्षेत्रीय कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया और हरियाणा के गुरुग्राम में स्टाफ क्वार्टर की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईपीएफओ बदल रहा है और इसमें सुधार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिकायतें कम हो रही हैं और सेवाएं बढ़ रही हैं. 

उन्होंने कहा कि ईपीएफओ की प्रणाली और कार्यशैली में लोगों के हित में बदलाव हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि ईपीएफओ प्लेटफॉर्म में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और लाभार्थियों के लिए किए गए सुधार उपायों में फंड ट्रांसफर, क्लेम ट्रांसफर और नाम में सुधार (ग्राहकों के), किसी भी बैंक से पेंशन निकालना शामिल हैं.