Online Scam: साइबर फ्रॉड का मामला आज के समय में आम बात है. साइबर क्रिमिनल पैसा कमाने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं. ऐसा ही मामला पुणे से सामने आया है. यहां रहने वाले इंजीनियर को सोशल मीडिया पोस्ट लाइक करना काफी भारी पड़ गया. इंजीनियर को ऑनलाइन पोस्ट लाइक करने के लिए एक बड़ी धनराशि का ऑफर किया गया. पोस्ट लाइक करते ही इंजीनियर को 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला पुणे के पिंपरी-चिंचवड का है.यहां के निवासी अविनाश कृष्णकुट्टी कुन्नूबराम को पिछले साल मार्च में एक मैसेज आया. इसमें अविनाश को ज्यादा पैसा कमाने का ऑफर किया गया. अविनाश को ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लिए एक बड़ी रकम का ऑफर किया गया.
अविनाश को सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करने का काम सौंपा गया. इसके लिए उन्हें अच्छी खासी धनराशि देने की बात कही गई. शुरुआत में अविनाश को वास्तव में काम पूरा करने पर बड़ी रकम मिली. इससे उनका विश्वास बढ़ गया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने अविनाश को एक टास्क ग्रुप में शामिल होने का प्रलोभन दिया गया जिसके लिए उन्हें धनराशि निवेश करनी थी.
अविनाश ने इस पेशकश को स्वीकार कर लिया. दिसंबर 2023 के अंत तक अविनाश ने लगभग 20.32 लाख रुपये का ट्रांसफर कर चुके थे. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए है. इसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी.