गूगल पर सर्च कर रहे हैं इलेक्शन रिजल्ट? अभी करें ये काम नहीं तो पड़ेगा पछताना
इलेक्शन रिजल्ट जानने के लिए अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं और आपको कई वेबसाइट्स मिल रही हैं तो इनमें से फेक वेबसाइट कैसे पहचाननी है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं।
Election Result 2023: 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के इलेक्शन रिजल्ट सामने आने वाले हैं। जहां एक तरफ लोग रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं वहीं, दूसरी तरफ हैकर्स भी एक्टिव हैं। कई लोग रिजल्ट्स का अपडेट देखने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में हैकर्स लोगों को फेक वेबसाइट्स दिखा रहे हैं और फिर इन पर रिडायरेक्ट कर उनकी जानकारी चुरा रहे हैं।
इस तरह के ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए यूजर्स को सतर्क रहना पड़ेगा। कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। यूजर्स को यह पता होना चाहिए कि किसी फेक वेबसाइट की पहचान कैसे करनी है और इस तरह के स्कैम से बचना कैसे है। अगर आपको इसका तरीका नहीं पता है तो यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
कैसे पहचानें फेक वेबसाइट्स:
-
अगर आपके सामने कोई ऐसी वेबसाइट आती है जिस पर आपको शक है तो आपको उस वेबसाइट को डबल वेरिफाई करना होगा। जब भी स्कैमर्स कोई क्लोन वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें कुछ न कुछ गलती जरूर होती है। देखने में तो यह काफी हद तक ओरिजिनल वेबसाइट जैसी लगती है लेकिन ये काफी खतरनाक साबित हो सकती है।
-
आपको इस तरह की वेबसाइट्स का यूआरएल अच्छे से चेक करना है। इसमें थोड़ा बदलाव जरूर होगा। डोमेन पढ़ने में पहली बार में एकदम सही लगता है लेकिन जैसे ही आप इसे अच्छे से पढ़ते हैं तो आपको गलती समझ आती है।
-
उदाहरण के तौर पर इलेक्शन के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in है। लेकिन जब इसकी फर्जी वेबसाइट बनाई जाती है तो इसके नाम में आपको अंतर जरूर देखने को मिलता है। ऐसे में जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाएं तो उसके डिजाइन से लेकर उसका यूआरएल डबल चेक करें।
कैसे रहें सुरक्षित
इलेक्शन रिजल्ट्स के सही नतीजे जानने और फेक वेबसाइट से बचने के लिए आपको results.eci.gov.in पर ही जाना होगा। अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है जिसमें आपको रिजल्ट जानने के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है तो भूलकर भी ये गलती न करें।