Ration Card: भारत सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं संचालित करती है. इनमें से एक राशन कार्ड है जिसकी मदद से तमाम तरह की योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. सभी राज्यों द्वारा गरीब लोगों के लिए राशन कार्ड बनाए जाते हैं. इसके लिए लोगों को निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य होता है. इस दौरान कुछ लोग राशन कार्ड बनवाने के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण उनका राशन कार्ड कैंसिल कर दिया जाता है.
राशन कार्ड को लेकर जो सबसे प्रमुख गलती है कि वह राशन कार्ड बनवाने के बाद लंबे समय तक उसका इस्तेमाल ही नहीं करते. ऐसे में सरकार इस तरह के राशन कार्डों को कैंसिल कर देती है.
इसके अलावा कई लोग ऐसे भी होते हैं जो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाते हैं. ऐसे लोगों को सरकार चिह्नित करते उनके राशन कार्ड कैंसिल कर देती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी पाए गए हैं जो राशन कार्ड बनवाने के लिए जाली दस्तावेजों का सहारा लेते हैं. सरकार इस तरह के राशन कार्डों को भी कैंसिल कर देते हैं. जिन राशन कार्ड धारकों ने e-KYC नहीं कराई है. सरकार ऐसे भी राशन कार्ड कैंसिल कर सकती है.
इसके अलावा किसी अन्य परिस्थिति में राशन कार्ड के कैंसिल किए जाने पर आप राशन कार्ड ऑफिस जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहाँ आपको कुछ सपोर्टिव दस्तावेजों को जमा करना होगा. इसके बाद आपका राशन कार्ड दोबारा चालू कर दिया जाएगा. राशन कार्ड को दोबारा शुरू करने के लिए यूजर को खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वहां अपनी लॉग इन आईडी से लॉग इन करके एक फॉर्म को सबमिट करना होगा. इसके लिए आपको आधार कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स फिल करनी होगी.