menu-icon
India Daily

Delhi university Admission : बिना CUET EXAM के भी हो जाएगा आपका एडमिशन, इस दिन अप्लाई करने का अंतिम दिन

Hindu Studies: देश के टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi university) में एडमिशन अगर आप लेना चाहते हैं लेकिन CUET 2023 का एग्जाम आप से छूट गया या क्लियर नहीं हो पाया तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की परीक्षा दिए ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ सकते हैं

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Delhi university Admission : बिना CUET EXAM के भी हो जाएगा आपका एडमिशन, इस दिन अप्लाई करने का अंतिम दिन

नई दिल्ली : देश के टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi university) में एडमिशन अगर आप लेना चाहते हैं लेकिन CUET 2023 का एग्जाम आप से छूट गया या क्लियर नहीं हो पाया तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की परीक्षा दिए ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ सकते हैं वो भी रेगुलर डिग्री के साथ. हम बताते हैं कैसे आप ले सकते हैं एडमिशन.

फीस भी मात्र आठ हजार रुपये पूरे कोर्स का

दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल पहली बार मास्टर्स इन हिन्दू स्टडीज (Masters in Delhi University) का कोर्स शुरू कर रही है. इसके लिए आवेदन मांगे गए है. इस कोर्स में इस बार बिना CUET एग्जाम पास किये ही एडमिशन मिल जाएगा. हिन्दू स्टडीज सेंटर की जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा मल्होत्रा बताती है कि यह कोर्स पहली बार दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंट्रोड्यूस किया गया है. इसलिए जिन छात्रों से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट छूट गया है उनके लिए यह बेहतर मौका हो गया है. दो साल की इस मास्टर्स की डिग्री के लिए मात्र आठ हजार रुपये शुल्क रखे गए हैं.

कब है लास्ट डेट कहा करें अप्लाई

हिन्दू स्टडीज सेंटर की जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा मल्होत्रा बताती है कि इसकी लास्ट डेट अप्लाई करने की 30 सिंतबर है. इस कोर्स के खत्म होने के बाद बच्चों को रेगुलर क्लासेज की डिग्री दी जाएगी. छात्र किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50 प्रतिशत से बैचलर्स की डिग्री प्राप्त किया है तो वो आवेदन कर सकते हैं. इसमें एसटी, एससी ओबीसी के लिए जो आरक्षण के नियम है वो भी लागू है. मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को 60 सीट पर एडमिशन दिया जाएगा.

क्या है स्कोप कैरियर में

प्रेरणा मल्होत्रा बताती है कि हिन्दू स्टडीज से ऐसा लग रहा है कि यह सिर्फ हिन्दू धर्म के बारे में होगा लेकिन ऐसा नहीं है, छात्र को एक माइनर सब्जेक्ट भी पढ़ाया जाएगा. जो वो पढ़ना चाहे सिर्फ हिन्दू धर्म या उससे जुड़ी चीजे नहीं होंगी. इसमें एडमिशन लेने के बाद छात्र एकेडमिक्स, शोध या जिस किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहे वो आगे बढ़ सकते हैं.

इसे भी पढे़ं-NAVY और ARMY का ये है फुल फॉर्म, साथ ही जाने यह महत्वपूर्ण जानकारी