menu-icon
India Daily

दिल्ली की महिलाओं को दो बार दिए जाएंगे 1000 रुपये, इस तरह कर सकते हैं आवेदन

Delhi's Mahila Samman Yojana: दिल्ली की महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की है जिसमें महिलाओं को 1,000 की दो किस्तें दी जाएंगी. इसके लिए कैसे अप्लाई करना है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi's Mahila Samman Yojana

Delhi's Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार ने महिलाओं की मदद और उनके लाइफस्टाइल को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की है. इस योजना की घोषणा पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की थी और इसे अब सीएम आतिशी ने लागू किया है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की फाइनेंशियल हेल्प दी जाएगी. 

इस योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना है. इस योजना के लिए 2,000 करोड़ का बजट रखा गया है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में लागू किया जाएगा. सीएम आतिशी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के आखिरी तक पात्र महिलाओं को 1,000 की दो किस्तें दी जाएंगी.

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ:

  • महिला दिल्ली की निवासी होनी चाहिए (12 दिसंबर 2024 तक).

  • महिला की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए.

  • परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

  • महिला दिल्ली की मतदाता होनी चाहिए.

  • सरकारी नौकरी में महिलाएं, आयकरदाता, सांसद, विधायक, पार्षद और जो अन्य सरकारी पेंशन (जैसे वृद्धावस्था, विधवा या विकलांग पेंशन) ले रही हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स:

  • आधार कार्ड

  • वोटर आईडी कार्ड

  • पैन कार्ड

  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, पानी का बिल या राशन कार्ड)

  • एज प्रूफ (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र या पासपोर्ट)

  • इनकम प्रूफ

  • सेल्फ-डेक्लेरेशन फॉर्म जिसमें यह बताया जाएगा कि आप किसी अन्य सरकारी योजना से लाभ नहीं ले रहे हैं.

इस तरह करें अप्लाई: 

  • दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और सभी जानकारी भरें.

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को नजदीकी सरकारी ऑफिस में जमा करें.

  • ध्यान रहे कि आपको एप्लीकेशन को सही से चेक करने के बाद ही जमा करना होगा.

  • अगर आपकी एप्लीकेशन मंजूर हो जाती है तो आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के बाद इस राशि को 2,100 प्रतिमाह तक कर दिया जाएगा.