सरकार ने यूजर्स को चेतावनी दी है. सरकार ने एक ऐसी ऐप के बारे में बताया है जो यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली कर सकती है. गृह मंत्रालय के साइबर सेफ्टी और साइबरसिक्योरिटी अवेयरनेस प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को आगाह किया है. पोस्ट में कहा गया है कि यह लोकप्रिय ऐप यूजर्स के अकाउंट से सारा का सारा पैसा साफ कर सकती है. यह ऐप इंस्टैंट लोन उपलब्ध कराती है.
इंस्टैंट लोन देती हैं ये ऐप्स:
हनी फ़ॉल लोन ऐप को कई Antivirus vendors द्वारा Malicious detect किया गया है. Be vigilant before downloading a lending app.
— Cyber Dost (@Cyberdost) December 1, 2023
#I4C #MHA #CyberDost #CyberSafeIndia #Dial1930 #Cybercrime #StayCyberWise #CyberAware @GooglePlay @RBI pic.twitter.com/5fnJm5PMW0
इस तरह फ्रॉड करती है ये ऐप:
HoneyFall ऐप यूजर्स के फोन में डाउनलोड होने के बाद डिवाइस का पूरा कंट्रोल ले लेती है. इस ऐप को मैलेशियल कोड के साथ बनाया गया है. यह कोड यूजर की डिवाइस में इंस्टॉल किया जाता है और फिर कंट्रोल हासिल किया जाता है. इसके बाद यूजर की डिटेल चुराकर उनके पैसे चुराए जाते हैं.
सिर्फ इसी ऐप से नहीं बल्कि कई ऐसी इंस्टैंट लोन ऐप्स हैं जो यूजर्स के अकाउंट में तुरंत पैसे जमा करने का दावा करती हैं. इससे पहले भी सरकार ने Windmill Money और Rapid Rupee Pro के लिए सतर्क किया था. ये यूजर्स से पैसा चुराकर उनका अकाउंट खाली करती थीं. बता दें कि किसी भी इंस्टैंट लोन ऐप पर भरोसा न करें. इससे आपके निजी डाटा समेत वित्तीय डाटा पर भी खतरा रहता है.