menu-icon
India Daily

तुरंत डिलीट कर दें इंस्टैंट लोन देने वाली ये लोकप्रिय ऐप, अकाउंट हो जाएगा सफाचट

सरकार ने चेतावनी देते हुए दो ऐप्स के बारे में बताया है। सरकार ने कहा है कि अगर ये ऐप्स यूजर्स ने अपने फोन से डिलीट नहीं की तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता है। 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Cyber Fraud

हाइलाइट्स

  • सरकार ने दी चेतावनी
  • तुरंत डिलीट कर दें ये 2 ऐप्स

सरकार ने यूजर्स को चेतावनी दी है. सरकार ने एक ऐसी ऐप के बारे में बताया है जो यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली कर सकती है. गृह मंत्रालय के साइबर सेफ्टी और साइबरसिक्योरिटी अवेयरनेस प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को आगाह किया है. पोस्ट में कहा गया है कि यह लोकप्रिय ऐप यूजर्स के अकाउंट से सारा का सारा पैसा साफ कर सकती है. यह ऐप इंस्टैंट लोन उपलब्ध कराती है. 

इंस्टैंट लोन देती हैं ये ऐप्स: 

साइबर दोस्त ने HoneyFall ऐप के बारे में बताया है. पोस्ट में इस ऐप से बचने के निर्देश दिए गए हैं. ये ऐप इंस्टैंट लोन देने का दावा करती है और यूजर्स से उनका पैसा चुराती है. सरकार ने इन ऐप्स से बचकर रहने की नसीहत दी है. अगर यूजर ने इस ऐप को डाउनलोड किया तो वो हैकर के जाल में फंस सकता है. इस ऐप को करीब 10 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है. अगर इस लिस्ट में आपका भी नाम है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें. 

इस तरह फ्रॉड करती है ये ऐप: 
HoneyFall ऐप यूजर्स के फोन में डाउनलोड होने के बाद डिवाइस का पूरा कंट्रोल ले लेती है. इस ऐप को मैलेशियल कोड के साथ बनाया गया है. यह कोड यूजर की डिवाइस में इंस्टॉल किया जाता है और फिर कंट्रोल हासिल किया जाता है. इसके बाद यूजर की डिटेल चुराकर उनके पैसे चुराए जाते हैं. 

सिर्फ इसी ऐप से नहीं बल्कि कई ऐसी इंस्टैंट लोन ऐप्स हैं जो यूजर्स के अकाउंट में तुरंत पैसे जमा करने का दावा करती हैं. इससे पहले भी सरकार ने Windmill Money और Rapid Rupee Pro के लिए सतर्क किया था. ये यूजर्स से पैसा चुराकर उनका अकाउंट खाली करती थीं. बता दें कि किसी भी इंस्टैंट लोन ऐप पर भरोसा न करें. इससे आपके निजी डाटा समेत वित्तीय डाटा पर भी खतरा रहता है.