DDA Flats Auction: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका सेक्टर 19B में स्थित पेंटाहाउसेज (Penthouses) समेत अपने लग्जरी अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामले के जानकार अधिकारियों ने कहा कि ई-नीलामी प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होगी और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 जनवरी है.
707 फ्लैट्स की होगी नीलामी
योजना के तहत 707 अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी की जाएगी. पेंटाहाउस के लिए रिजर्व प्राइस 5 करोड़, जबकि सुपर HIG (हाई-इनकम ग्रुप) फ्लैट के लिए 2.5 करोड़ और HIG फ्लैट्स के लिए 2.19 करोड़ रिजर्व प्राइस रखा गया है. ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत 192 2BHK MIG (मध्य-आय वर्ग) फ्लैटों की भी नीलामी की जाएगी.
प्राधिकरण ने 296 अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी के लिए 5 जनवरी को पहला राउंड संचालित किया था जिसमें 274 अपार्टमेंट्स बुक किए गए थे. डीडीए के अधिकारियों ने बताया, 'ई-नीलामी के दूसरा चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 29 जनवरी तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी से शुरू होने वाली ई-नीलामी प्रक्रिया के लिए 31 जनवरी तक संबंधित दस्तावेज जमा करा सकते हैं. किस कैटेगिरी के फ्लैट्स की नीलामी कब होई इसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.'
ई-नीलामी प्रक्रिया में द्वारका सेक्टर 19B में स्थित 7 पेंटाहाउस, 32 सुपर एचआईजी अपार्टमेंट्स, 476 एचआईजी फ्लै्टस के अलावा द्वारका सेक्टर 14 में स्ति 192MIG फ्लैट्स शामिल होंगे.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत क्या करना होगा
डीडीए अधिकारी ने कहा प्रतिभागियों को पहले ई-ऑक्शन पोर्टल https://dda.etender.sbi/SBI/ पर रजिस्टर करना होगा और प्रत्येक फ्लैट की बोली के लिए 2,500 रुपए जमा कराने हैं जो कि नॉन रिफंडेबल और नॉन-एडजस्टेबल होंगे.
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को एक निश्चित बुकिंग अमाउंट और ईएमडी जमा कराना होगा. HIG फ्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 15 लाख, सुपर HIG फ्लैट्स के लिए 20 लाख पेंटाहाउस के लिए 25 लाख और MIG फ्लैट्स के लिए 10 लाख है.
आवेदकों को बोली में शामिल होने के लिए अलग से ईएमडी का भुगतान करना होगा. वे प्रत्येक फ्लैट की बोली के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
पहले चरण में 5.77 करोड़ का बिका था एक पेंटाहाउस
ई-नीलामी के पहले चरण में कुल 274 अपार्टमेंट बेचे गए, जिसमें 7 पेंटाहाउस, 138 सुपर एचआईजी फ्लैट्स, 129 एमआईजी फ्लैट बेचे गए. पेंटाहाउसेज में से एक के लिए सबसे अधिक बोली 5.77 करोड़ की अधिकतम बोली लगी थी.
डीडीए द्वारा द्वारका सेक्टर 19B के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लग्जरी अपार्टमेंट्स और पेंटाहाउस ऑफर किये जा रहे हैं. जो सेक्टर 24 में आगामी 18-होल गोल्फ कोर्स की तरह दिखता है.
यह हाउसिंग कॉम्प्लेक्स लगभग 700 करोड़ की लागत से बना है जिसमें 11 टावर हैं. पेंटाहाउस में ग्राहकों को छत के ऊपर गार्डन, जबकि सेक्टर 19B स्थित लग्जरी हाउसिंह कॉम्प्लेक्स में आपको सामान्य से अधिक बड़ा ग्रीन स्पेस मिलेगा.