Dearness Allowance: केंद्र सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान किया है. सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (CPSE) में काम कर रहे इन कर्मचारियों के DA में ये बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी.
केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 15% से 18% तक का इजाफा किया गया है. वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर इसकी घोषणा की है. इस फैसले के बाद कर्मचारियों को दिसंबर में बढ़ी हुी सैलरी मिलेगी. इसमें जुलाई और नवंबर के बीच की अवधि का एरियर भी शामिल होगा.
इससे पहले सरकार ने 18 अक्टूबर को सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाकर 46% कर दिया था. सरकार के इस फैसला का फायदा 48.67 लाख कर्मचारियों व 67.95 पेंशनभोगियों को होगा.
कर्मचारियों को नवंबर से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी, जिसमें जुलाई और अक्टूबर के बीच की अवधि का एरियर भी शामिल होगा. इस फैसले से सरकार के कोष पर 12,857 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: लीक हुई iPhone 16 की कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक की जानकारी, अगले साल होगा लॉन्च