menu-icon
India Daily

5वें और 6वें वेतनमान के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ा, दिसंबर में 9 से 15% बढ़कर मिलेगी सैलरी

केंद्र सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
5वें और 6वें वेतनमान के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ा, दिसंबर में 9 से 15% बढ़कर मिलेगी सैलरी

Dearness Allowance: केंद्र सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान किया है. सेंट्रल  पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (CPSE) में काम कर रहे इन कर्मचारियों के DA में ये बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी.

DA में 15 से 18 प्रतिशत तक का इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 15% से 18% तक का इजाफा किया गया है. वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने  एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर इसकी घोषणा की है. इस फैसले के बाद कर्मचारियों को दिसंबर में बढ़ी हुी सैलरी मिलेगी. इसमें  जुलाई और नवंबर के बीच की अवधि का एरियर भी शामिल होगा.

7वें वेतनमान के तहत बढ़ा था कर्मचारियों का DA

इससे पहले सरकार ने 18 अक्टूबर को सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाकर 46% कर दिया था. सरकार के इस फैसला का फायदा 48.67 लाख कर्मचारियों व 67.95 पेंशनभोगियों को होगा.

नवंबर से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

कर्मचारियों को नवंबर से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी, जिसमें जुलाई और अक्टूबर के बीच की अवधि का एरियर भी शामिल होगा. इस फैसले से सरकार के कोष पर 12,857 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: लीक हुई iPhone 16 की कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक की जानकारी, अगले साल होगा लॉन्च