Crorepati Mantra: हम सभी अमीर बनने की चाह रखते हैं. लेकिन ये इतना आसान नहीं. खून-पसीना एक करने के बाद भी कभी-कभी लोगों के करोड़पति बनने का सपना अधूरा रह जाता है. कारण है योजना. अगर योजनाबद्ध तरीके से हम अपने आपको अमीर बनाने की दिशा में काम करें तो करोड़पति क्या आप अरब और खरबपति भी बन सकते हैं. बस योजना बनाकर काम करना पड़ेगा. कुछ लोगों मोटी सैलरी की नौकरी करते है फिर भी वो करोड़पति नहीं बन पाते हैं. उनका सपना, सपना ही रह जाता है.
अमीर बनने की दिशा में काम करने से पहले आपको कुछ जरूरी सवालों के जवाब जानना बेहद जरूरी है. आइए उन सवालों के जवाब जानते हैं.
जो भी इंसान अमीर बनना चाहता है वो कभी न कभी अपने आप से सवाल करता है कि आखिर कौन अमीर बनता है. इसका जवाब है हर कोई. अब आप कहेंगे कि मैं कैसे बनू तो इसका जवाब है कि आप सही दिशा में काम करके अमीर बन सकते हैं. आपको सही तरीके और सही दिशा में निवेश करना होगा.
आजकल बाजार में म्यूचुअल फंड की खूब चर्चा होती है. बहुत से लोग इसमें निवेश करते हैं. आप भी इसमें निवेश करके अपने करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं. अगर आप रोजाना 10 रुपए की बचत करें हैं तो महीने के 30 दिनों में आप 300 रुपए की बचत कर सकते हैं. और इसी पैसे को आप म्यूचुअल फंड के SIP में निवेश करें और आपको 18 फीसदी का रिटर्न मिल जाए तो 35 साल बाद आपके पास कुल 1.1 करोड़ रुपए होंगे. यानी आप करोड़पति बन गए. तो रोजाना 10 रुपए बचाकर भी आप करोड़पति बन सकते हैं.
ये सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. बहुत लोग काफी उम्र हो जाने के बाद करोड़पति बनने के लिए निवेश करना शुरू करते हैं. लेकिन अगर आप कम लगभग 20 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आप जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप 20 साल की उम्र में SIP में रोजाना 30 रुपए निवेश करते हैं और उस पर आपको 12 रुपए भी मिलते हैं तो आपके रिटायर होते-होते यह राशि 1.07 करोड़ हो जाएगी. अगर इससे ज्यादा रिटर्न मिलता है तो आपकी बल्ले-बल्ले.
यह भी पढ़ें- क्या होता है 'Buy Now Pay Later', जान लीजिए इससे जुड़ी हर एक बात नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान