मुंबई में खुला देश का सबसे बड़ा मॉल, हैरान कर देंगी इनसाइड Pics, जानें क्या बोलीं ईशा अंबानी
सपनों के शहर मुंबई में देश का सबसे बड़ा मॉल खोला गया है. मॉल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
Jio World Plaza: सपनों के शहर मुंबई में देश का सबसे बड़ा मॉल खोला गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का ये मॉल 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' के नाम से आज यानी 1 नवंबर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. यह देश का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल है.
7.50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बना ये मॉल बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला गया है. यह मॉल सिर्फ देखने में लग्जरी नहीं है बल्कि इस मॉल में आपको ज्यादातर लग्जरी आइटम ही मिलेंगे.
दुनिया के बेस्ट ब्रांड्स को भारत में लाना उद्देश्य- ईशा अंबानी
इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि जियो वर्ल्ड प्लाजा ओपन करने का हमारा उद्देश्य दुनिया के बेस्ट ब्रांड्स को भारत लाना है. इसके अलावा इसके जरिए भारत के शिल्प कौशल के ब्रांड्स को हाइलाइट करना है.
वहीं रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि जियो वर्ल्ड प्लाजा न सिर्फ भारत का सबसे अच्छा मॉल बनने जा रहा है बल्कि मुझे उम्मीद है कि यह दुनिया का भी सबसे अच्छा मॉल बनेगा. हम इसके लिए काफी उत्सुक हैं. आज का दिन सभी भारतीय डिजाइनरों और हमारी कला और कारीगरों के लिए भी एक सम्मान है.
यह भी पढ़ें: APY Scheme: रोजाना महज 7 रुपए का करें निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की कमी!