menu-icon
India Daily

नए साल से पहले जनता को मिला बड़ा तोहफा, 39 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

नए साल की शुरुआत से पहले सरकार ने महंगाई के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 19 किलोग्राम  वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
LPG Cylinder rate,

हाइलाइट्स

  • कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 39.50 रुपए घटीं.
  • घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

LPG Cylinder Rate: नए साल की शुरुआत से पहले सरकार ने महंगाई के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 19 किलोग्राम  वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39.50 रुपए कम कर दी गई है. नए दाम आज ही से प्रभावी हो जाएंगे. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अब कितने में मिलेगा कॉमर्शियल LPG सिलेंडर

दिल्ली में अब 19 किलो कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1757 रुपए हो गई है. वहीं कोलकाता में 19 किलो सिलेंडर के दाम घटकर 1,868 रुपए हो गए हैं. मुंबई में 19 किलो सिलेंडर अब 1,710 रुपए और चेन्नई में 1,929 रुपए में मिलेगा.

घरेलू सिंलेडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अगस्त के बादसे कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को  200 रुपए कम की गई थीं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 903 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए और मुंबई में 902.50 रुपए बिक रहा है.

आखिरी बार अगस्त में कम हुए थे घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम

बता दें कि इससे पहले राज्यों द्वारा संचालित ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 57.5 रुपए की कटौती की थी.