CM YOGI ने लोगों से जुड़ने के लिए बनाया Whatsapp ग्रुप, जाने इस तरह करेंगे जनता से सीधे बात
Whatsapp Group: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है. इस व्हाट्सएप चैनल के जरिए उत्तर प्रदेश के लोग सीधे योगी तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे.
नई दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है. इस व्हाट्सएप चैनल के जरिए उत्तर प्रदेश के लोग सीधे योगी तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे. इस बारें में सीएम कार्यालय के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट हुआ है जिसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को अपना 'एक परिवार' मानते हैं. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. संचार को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री के 'उत्तर प्रदेश परिवार' के हर सदस्य से आसान संवाद के लिए राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश' नाम से एक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है.
इस प्रकार जनता से जुड़ने वाले पहले सीएम बनेंगे योगी
इसके साथ ही सीएमओ लोगों को इस बात की भी जानकारी दी गई है कि लोगों से बातचीत करने का यह नया और प्रभावशाली मंच लोक कल्याण और सरकारी पहल से संबंधित सूचनाओं का तेजी से प्रसारण सुनिश्चित करेगा. इस चैनल की खास बात यह है कि इसके माध्यम से कोई भी जुड़ सकता है. आप मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे और तुरंत अपडेट लेने के लिए इस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।. आम नागरिकों से संवाद के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करने की अनूठी पहल करने वाले देश के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ हैं.
150 से अधिक देशों में लॉन्च हुआ यह फीचर
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही अपने फीचर में बदलाव करते हुए व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है. व्हाट्सएप के इस नए फीचर के जरिए आप अपने फेबरेट स्टार से बात कर सकेंगे. इस नए फीचर को 150 अधिक देशों में व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने लॉन्च किया है.