menu-icon
India Daily

चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, 1.2 TB प्रति सेकेंड स्पीड, एक सेकेंड में भेज सकेंगे 150 HD फिल्में

World Fastest Internet: चीन की टेक कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, 1.2 TB प्रति सेकेंड स्पीड, एक सेकेंड में भेज सकेंगे 150 HD फिल्में

World Fastest Internet:  तकनीक के मामले में चीन को कोई नहीं पछाड़ सकता, आज उसने ये साबित कर दिया है. चीन की टेक कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया है. कंपनी ने दावा किया है कि उनका यह नेटवर्क 1.2 टेराबाइट (TB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है.

हुआवेई टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट वांग लेई ने दावा किया कि उनका यह नेटवर्क मात्र 1 सेकेंड में 150 हाई-डेफिनेसन (HD) फिल्मों के बराबर डेटा भेजने में सक्षम है. इसके अलावा यह नेटफ्लिक्स के सभी ग्लोबल कॉन्टेंट भेज सकता है.

कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए जुलाई में एक्टिव किया था लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने कहा कि नेटवर्क टेस्टिंग के सभी पहलुओं पर खरा उतरा. दुनिया की इस सबसे हाई इंटरनेट सर्विस बनाने में  सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन ने मिलकर काम किया.

अमेरिका और साउथ कोरिया से 10 गुना ज्यादा तेज

कंपनी ने दुनिया की पहली नेक्स्ट जेनरेशन फाइबर इंटरनेट सेवा शुरू की है जिसकी स्पीड अमेरिका और दक्षिण कोरिया से 10 गुना तेज बताई गई है.

कंपनी का यह नेटवर्क चीन में 3000 किलोमीटर से ज्यादा में फैला है और यह उत्तर में बीजिंग, मध्य चीन में वुहान और दक्षिम प्रांत गुआंग्डोंग में गुआंगजाऊ को जोड़ता है.

अमेरिका में 2400 GB प्रति सेकेंड पर काम करता है इंटरनेट


चीन की यह उपलब्धि इंडस्ट्री की भविष्यवाणी को झुठलाती है, क्योंकि एक्सपर्ट्स ने 2025 के आसपास 1TB प्रति सेकेंड अल्ट्रा-हाई-स्पीड नेटवर्क के इवोल्यूशन का अनुमान लगाया था.

दुनिया के अधिकांश इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क वर्तमान में 100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की गति पर काम करते हैं. अमेरिका का फिफ्थ जेनरेशन इंटरनेट 2400 गीगाबाइट प्रति सेकेंड पर काम करता है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने 115 शहरों में शुरू की एयर फाइवर सर्विस, प्लान के लिए कितने पैसे देने होंगे और क्या है इसकी सबसे बड़ी खासियत?