menu-icon
India Daily

Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर Good News, स्पेशल ट्रेनों में मिल रहा कंफर्म सीट, यहां देखें लिस्ट

Chhath Puja Special Train : भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के सहुलियत के लिए दीपावली और छठ पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है. कई दिनों से टिकट के लिए परेशान लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने उसकी राह आसान कर दी है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर Good News, स्पेशल ट्रेनों में मिल रहा कंफर्म सीट, यहां देखें लिस्ट

Chhath Puja Special Train : भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के सहुलियत के लिए दीपावली और छठ पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है. कई दिनों से टिकट के लिए परेशान लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने उसकी राह आसान कर दी है. इन ट्रेनों के इस वजह से चलाया जा रहा है कि बिहार के रहने वाले लोग छठ में शामिल हो सकें.

अगर आप भी छठ पर्व में शामिल होने के लिए घर जाने को सोच रहे हैं तो ये ट्रेन आपके लिए काम की हो सकती है. इन ट्रेनों में टिकट कराके आप अपने घर जा सकते हैं. आइए जानते है कि ये ट्रेन कौन-कौन से रूट्स पर चल रही है.

ये हैं ट्रेन----

ट्रेन नंबर 05273/05274 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल
यह ट्रेन वाराणसी, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र और हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर को जाएगी.

ट्रेन नंबर 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल
यह ट्रेन वाराणसी, बक्सर, आरा होते हुए दानापुर को जाएगी, इसका संचालन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जाएगा. वहीं 03258 ट्रेन 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी.

ट्रेन नंबर 02248/02247 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन प्रयागराज, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होते हुए पटना तक जाएगी.

ट्रेन नंबर 04016/04015 नई दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन
यह ट्रेन गोरखपुर, सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और सहरसा होकर जाएगी.

ट्रेन नंबर 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल
यह ट्रेन बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर तक जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों को मनोहर सौगात! सौर ऊर्जा पंप पर मिल रही है 75 फीसदी की सब्सिडी, एक क्लिक में जानें कब तक करें अप्लाई