menu-icon
India Daily

Cheap and Best Cars: 5 लाख से कम है बजट तो खरीद सकते हैं ये 4 कार

Cheap and Best Cars: अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं और बजट 5 लाख रुपए से भी कम है तो भी आपके लिए कई किफायती कारें उपलब्ध हैं. आइए किफायती कार के बारे में जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
cars

Cheap and Best Cars: अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास बजट कम है तो अब आप कम कीमतों में भी अपना सपना पूरा कर सकते हैं. भारत में कई ऐसी किफायती कारें उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए से भी कम है. इन कारों की माइलेज की अगर हम बात करें तो वो भी शानदार होगी. 

यानी, कुल मिलाकर कम बजट में कार खरीदने वालों के लिए ये गाड़ियां एक बेहतर बेहतर विकल्प हो सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ कारों के बारे में जो काफी लोकप्रिय भी है और कम बजट में खरीदी जा सकती है.

Maruti Suzuki Alto 800 का नाम भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली है कारों की लिस्ट में शुमार है. इस कार को पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया गया था और तब से यह देश की सबसे लोकप्रिय बजट-फ्रेंडली कारों में से एक बनी हुई है. इस कार में 796 सीसी का तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है. इसी शुरुआती कीमत ₹3.54 लाख रुपए है.

Maruti Suzuki S Presso एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है इसलिए इसका जलवा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कार को मारुति सुजुकी की रेस में सबसे पहले पेश किया गया था. इस कार की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपए है.

Renault Kwid भारतीय बाजार में इस कार को लेकर भी लोगों में उत्साह है. यह एक स्टाइलिश और फीच रिच कार है. इसमें आपको 800 सीसी का तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 4.70 रुपए लाख है. 

Datsun redi-GO इस कार की गिनती कम मेंटेनेंस वाली कार के रूप में होती है. इसमें 799 सीसी का तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है. इस कार की शुरुआती कीमत 3.98 लाख रुपए है.