menu-icon
India Daily

Google Bard की तरह अब ChatGPT यूजर्स को भी मिलेगी रियल टाइम जानकारी, Openai ने किया एलान

ChatGPT New Update: अब ChatGPT भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर यूजर्स को रियल टाइम जानकारी प्रदान करेगा. ChatGPT पर अभी सितंबर 2021 तक की जानकारी मौजूद है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Google Bard की तरह अब ChatGPT यूजर्स को भी मिलेगी रियल टाइम जानकारी,   Openai ने किया एलान

ChatGPT New Update: Openai  ने जब से AI टूल को यूजर्स के लिए रोलआउट किया है तब से यह फीचर सुर्खियों में बना हुआ है. समय के साथ यह अपग्रेड भी किया जा रहा है. अब हाल ही में Openai ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ChatGPT से जुड़े नए फीचर का एलान किया है. इस फीचर के एड होने के बाद आपका ChatGPT इस्तेमाल करने का एक्सपीरिएंस बदल जाएगा.

रियल टाइम मिलेगी जानकारी

रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को शानदार एक्सपीरिएंस देने के मकसद से ओपेनएआई चैटजीपीटी में नए फीचर जोड़ने पर काम कर रहा है. X पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, ChatGPT अब केवल सितंबर 2021 तक की ही जानकारी नहीं देगा बल्कि यूजर्स  Google Bard की तरह रियल टाइम जानकारी प्रदान करेगा.


अभी सितंबर 2021 तक की जानकारी है मौजूद

Google Bard  इंटरनेट से जुड़ा हुआ है. यह अपने यूजर्स को अप - टू - डेट जानकारी दे रहा है. चैटजीपीटी के पास अब तक केवल सितंबर 2021 तक की ही जानकारी मौजूद थी. अब ओपेनएआई ने इस खामी को भी दूर कर दिया है. ChatGpT भी अब गूगल बार्ड की तरह रियल टाइम जानकारी प्रदान करेगा. यानी इस पर मौजूद जानकारी अब सितंबर 2021 तक की ही नहीं होगी.

यूजर्स को जल्द मिलेगा इस फीचर का लाभ

भले ही  Openai  ने इस फीचर का एलान कर दिया हो लेकिन फिर भी हर कोई इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इस फीचर को केवल ChatGpT  प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए GPT-4 के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक  Openai  ने यह वादा भी किया है कि यह सभी यूजर्स के लिए जल्द लाया जाएगा. 

 

 

यह भी पढ़ेंः बर्खास्त किए गए चीनी विदेश मंत्री का है इस हसीना के साथ अफेयर, रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे