Sulphur Coated Urea: यूरिया गोल्ड को लॉन्च करने के फैसले को केंद्र सरकार से मंजूरी दे दी गई है. शनिवार को कैबिनेट ने सल्फर कोटेड यूरिया को लाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई. केंद्र सरकार की ओर से सल्फर कोटेड यूरिया को मंजूरी मिलने के बाद किसानों तक यूरिया गोल्ड पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है.
इस यूरिया गोल्ड के कीमत की अगर हम बात करें तो 40 किलो वाली बैग के लिए किसानों को 266.50 रुपए चुकाने होंगे. रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से सभी उर्वरक विनिर्माण कंपनियों को इस फैसले के बारे में एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा कर दी गई है.
सामने आ रही जानकारी के अनुसार फिलहाल इस सल्फर कोटेड यूरिया को 40 किलो के बैग में ही बेचा जाएगा. इस यूरिया गोल्ड की कीमत नीम कोटेड यूरिया के 45 किलो वाले बैग के बराबर ही रखी गई है. इस सल्फर-कोटेड यूरिया का प्रयोग करने से मिट्टी के स्वास्थ्य को बढ़ाने, फसल की बेहतर उपज के साथ-साथ पर्यावरण को भी बहुत फायदा होगा होगा.
यूरिया गोल्ड का इस्तेमाल करने से मिट्टी में सल्फर की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही पौधों में नाइट्रोजन का बेहतर इस्तेमाल करने की क्षमता बढ़ेगी. यूरिया गोल्ड का इस्तेमाल करने से यूरिया की खपत भी कम होती है. यानी की कहा जा सकता है कि इससे किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा. सल्फर कोटेड यूरिया से नाइट्रोजन धीरे-धीरे रिलीज होती है. इसमें ह्यूमिक एसिड होने के चलते इसकी लाइफ ज्यादा होगी. जानकारी के अनुसार 15 किलो यूरिया गोल्ड 20 किलो पारंपरिक यूरिया के बराबर फायदा देगा.