menu-icon
India Daily

अब मेट्रो स्टेशनों पर सस्ती दरों पर मिलेगा किचेन का सामान, केंद्र सरकार ने बनाया ये मेगा प्लान

केंद्र सरकार ने मेट्रो स्टेशनों पर रिटेल स्टोर्स खोलने का फैसला किया है, योजना की शुरुआत दिल्ली से होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
METRO STATION

मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ अब सरकार को कमाई का विकल्प दिखने लगी है. इसलिए अब सरकार ने मेट्रो स्टेशनों पर रिटेल स्टोर्स खोलने का फैसला किया है. केंद्र सरकार अब दिल्ली मेट्रो के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए रिटेल स्टोर्स खोलने जा रही है, जहां से आप सस्ती कीमत में किचन का जरूरी सामान खरीद सकेंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार इस महीने दिल्ली के प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर रिटेल स्टोल खोलकर उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर प्याज, दाल और आटा जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध कराएगी.

वोटरों को लुभाने पर सरकार की नजर
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू के मेट्रो स्टेशनों पर भी इस तरह का प्रयोग किया जाएगा. दरअसल 2024 में खाद्द महंगाई एक बड़ा मुद्दा बन सकता है, सरकार ने इसलिए यह कदम उठाया है.

राजीव चौक पर खुलेगा पहला रिटेल स्टोर
सरकार पहला रिटेल स्टोर दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर खोलेगी. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन एक सेंट्रल स्टेशन है. मेट्रो में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री इस स्टेशन से होकर ही गुजरते हैं.  ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाना चाहती है.

रिटेल स्टोर का स्वामित्व व संचालन करने का जिम्मा  नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के पास होगा. एनसीसीएफ संगठन सरकार की ओर से कृषि औ खाद्द वस्तुयों की खरीद करता है और उन्हें उचित दरों पर लोगों तक पहुंचाता है.

NCCF खोल सकता है 15-20 स्टोर
NCCF दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 15-20 स्टोर खोलने की योजना बना रहा है. वर्तमान में यह संगठन सब्सिडी वाले खाद्द पदार्थ बेचने के लिए शहरों में मोबाइल वैन चलाता है, लेकिन इस कार्यक्रम की पहुंच सीमित है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो स्टेशनों पर इन स्टोर्स को खोलकर सरकार बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक पहुंचने और उन्हें सब्सिडी का लाभ देने का इरादा रखती है.