नई दिल्ली : भारत और कनाडा के बीच आपसी सम्बंध काफी हद तक खराब नजर आ रहे हैं. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. स्थिति ऐसी आ गई है कि भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी है. यह फैसला भारत ने निज्जर की हत्या के आरोप के प्रतिउत्तर में किया है. इस फैसले से पहले भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.
कनाडा में भारत के स्टूडेंट्स, काम करने वाले वर्कर और एनआरआई कनाडा में रह रहे हैं. इन सभी की संख्या लाखों में है. भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए आपको ये आकंडा बताना जरूरी हो जाता है कि कनाडा में कितने भारतीय रह रहे हैं.
भारत सरकार द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार भारत के कुल 13 मिलियन यानी 1,36, 01,239 लोग विदेशों में रह रहे है. जिसमें से सबसे ज्यादा लोग यूएई, (संयुक्त अरब अमीरात) सउदी अरब, कुवैत, कतर और ओमान में रहते हैं. यूएई में रहने वाले भारतीयों की संख्या 35.54 है.
लोकसभा के बीते मानसून सत्र में पूछे गए सवाल के जवाब पर विदेश मंत्रालय ने बताया था कि वर्तमान में 1 लाख 78 हजार 410 लोग कनाडा में रहते हैं. जिसमें से छात्र और वर्कर दोनों शामिल हैं. मंत्रालय के अनुसार भारतीय मूल के नागरिकों की बात करें तो संख्या 15,10,645 है. जबकि ओवरसीज इंडियन की संख्या 16,89,055 है. अगर हम कनाडा के आबादी की बात करें तो कनाडा की 2021 की जनजणना के अनुसार वहां 2.1 फीसदी सीख रहते हैं. उनकी आबादी 7 लाख 71 हजार है. जिसमें से कुछ कनाडा के नागरिक है तो कुछ अप्रवासी और गैर स्थानी निवासी हैं.