Credit Score Improvement Tips: अगर इन बातों का रखा ध्यान तो क्रेडिट स्कोर में होगा जबरदस्त सुधार
खराब क्रेडिट स्कोर होने पर लोन ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर कर सकते हैं.
How to Improve Credit Score: क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. यही नहीं अच्छा क्रेडिट स्कोर कम ब्याज प पर लोन दिलवाने में भी मददगार साबित होता है.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है और आप इसे बेहतर करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनको अपनाने से आपका क्रेडिट स्कोर आसानी से बेहतर हो जाएगा.
समय पर करें पेमेंट
अगर आपने कोई ईएमआई (EMI) ले रखी है तो उसका भुगतान समय पर करें. समय पर EMI पे करने से आपका क्रेडिट स्कोल लगातार बेहतर होता चला जाता है. इसके अलावा समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल भरने से भी क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है.
बार-बार लोन के लिए आवेदन ठीक नहीं
अगर आप नॉन फाइनेंशिल बैंकिंग कंपनी (NBFC) से लोन लेते हैं या लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक द्वारा आपका क्रेडिट स्कोर कुछ पॉइंट्स घटा दिया जाता है.
क्रेडिट लिमिट यूटिलाइजेशन का रखें ध्यान
क्रेडिट लिमिट यूटिलाइजेशन का सीधा मतलब होता है कि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कितना प्रतिशत हिस्सा उपयोग कर रहे हैं. अगर आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है.
अनसिक्योर्ड लोन लेने से बचें
कई बार हम अपनी जरूरत पूरी करने के लिए अनसिक्योर्ड लोन ले लेते हैं. इसका हमारे क्रेडिट स्कोर पर बुरा असल पड़ता है. पर्सनल लोन भी अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगिरी में आता है. इसलिए बार-बार पर्सनल लोन लेने से बचना चाहिए. बार-बार पर्सनल लोन से बैंक को यह संकेत जाता है कि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इस वजह से बैंक आपका क्रेडिट स्कोर कम कर देता है. इसलिए अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर करने के लिए इन सब बातों का ध्यान रखें.