Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट संसद में पेश किया है. इस बजट को वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया और इसमें मिडिल क्लास के लोगों को बड़ी राहत दी गई है. बता दें कि सबसे बड़ा ऐलान इस बजट का 12 लाख तक के लिए कोई भी टैक्स नहीं देना होगा.
इसके अलावा अन्य वस्तुओं पर भी टैक्स में छूट गई है. इससे कई तरह के सामान सस्ते होने की उम्मीद है. बता दें कि इसमें कई तरह की दवाएं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक के सामान शामिल हैं. सरकार के इस बजट से मोबाइल फोन से लेकर दवाएं तक सस्ती होने वाली है. इसके अलावा अगर आप कैमरे का भी शौक रखते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.
दरअसल, सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक और मौबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी कम करने का फैसला किया है. इन सामानों पर सरकार ने 5 प्रतिशत तक की कस्टम की ड्यूटी कम की है. इससे आम आदमी को राहत मिल सकती है और मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक सस्ते हो सकते हैं.
सरकार ने 2025-26 का बजट पेश करते हुए आम आदमी को राहत दी गई है. सराकार ने 36 प्रकार की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने फैसला किया है और ऐसे में दवाएं भी सस्ती हो सकती हैं. ऐसे में भारत में इससे मिडिल क्लास के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. सरकार ने दवाओं पर छूट देने का वादा किया है और ऐसे में इससे उन लोगों को फायदा हो सकता है, जो कैंसर और उसकी तरह अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं.
अगर महंगे होने वाले सामानोें की सूची में फ्लैट पैनल डिस्पले और टीवी की डिस्प्ले भी शामिल है. इसके अलावा फैबरिक के सामानों पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया है और इससे ये चीजें महंगी हो सकती हैं.