Budget 2024: बजट से पहले इन रेलवे स्टॉक्स में आई तूफानी तेजी, क्या आप लगाना चाहेंगे दांव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. बजट से पहले सरकारी कंपनियों समेत रेलवे के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. इनमें से ज्यादातर सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों में तेजी देखी जा रही है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. बजट से पहले सरकारी कंपनियों समेत रेलवे के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. इनमें से ज्यादातर सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों में तेजी देखी जा रही है.
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर 19 जरनवरी को 20% उछलकर अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सत्र के दौरान इस स्टॉक में कई बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली. कंपनी का शेयर एनएसई पर 20% बढ़कर 292.3 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
IRFC- वहीं IRFC के शेयरों में 10 प्रतिशत की जोरदार तेजी देखने को मिली और इसका भाव 160.85 रुपए पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया. 1 जनवरी से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 60% की जबरदस्त तेजी आई है.
इरकॉन इंटरनेशनल: रेलवे से जुड़े इस स्टॉक में 19 जनवरी को 11.6 प्रतिशत का उछाल आया और यह 227.70 रुपए पर बंद हुआ. बाजार बंद होते-होते इसने 230.85 रुपए का अपना ऑल टाइ हाई छू लिया. इस साल अब तक यह शेयर करीब 30.45 फीसदी उछला है.
NBCC- 19 जनवरी को NBCC का शेयर 8.20% बढ़कर 94.35 रुपए के भाव पर बंद हुए. दिन के कारोबार के दौरान इसने 95.90 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई टच किया.
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया: शुक्रवार को रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 6.56% रुपए बढ़कर 386.80 रुपए के भाव पर बंद हुआ. बाजार बंद होते-होते इस शेयर ने 395.90 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई छू लिया.
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग: एनएसई पर कंपनी का शेयर 8.17% बढ़कर 203.20 रुपए के भाव पर बंद हुए. दिन के कारोबार के दौरा इसने 204.20 रुपए का अपना नया हाई लेवल छुआ.