menu-icon
India Daily
share--v1

बजट के बाद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम या राहत देगी सरकार? समजिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आम बजट से आम लोगों को उम्मीदें होती है. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण बजट में बड़ा ऐलान करेंगी. क्या पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा? ये एक बड़ा फैसला है. आम आदमी तेल के दामों में राहत की मांग कर रहा है. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि इससे राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी.

auth-image
India Daily Live
Budget 2024
Courtesy: Social Media

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी. इस बजट से कई सेक्टर को उम्मीदें हैं. आम बजट जारी होने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दिखी गई. तेल कंपनियों ने आज का रेट भी जारी कर दिया है. कच्चा तेल 82.29 डॉलक प्रति बैरल पर आ गया है. 

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है. इंडियन ऑयल द्वारा जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक इस एक लीटर पेट्रोल का वास्तविक मूल्य यानी बेस रेट 55.46 रुपये है. किराया 20 पैसे है. हालांकि आज आम बजट पेश होना है, तो हो सकता है कि आमजन को कोई दूसरी खुशखबरी मिल सकती है. 

पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा?

क्या पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा? ये एक बड़ा फैसला है. आम आदमी तेल के दामों में राहत की मांग कर रहा है. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि इससे राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी. राज्य के राजस्व का मुख्य श्रोत पेट्रोल-डीजल है. ऐसे में केंद्र सरकार के लिए ये फैसला लेना आसान नहीं होगा. एनर्जी इंडस्ट्री के दिग्गजों को उम्मीद है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST के दायरे में लाने का ऐलान कर सकती हैं.

आम जनता को मिलेगी राहत

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST के दायरे में लाने का फैसला करती हैं तो इससे आम जनता को राहत मिल सकती है. एक्साइज ड्यूटी और VAT की जगह सिर्फ एक टैक्स GST लगने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से न सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि आम आदमी भी परेशान है.

देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली     94.72     87.62
मुंबई     103.94     89.97
कोलकाता     103.94     90.76
चेन्नई     100.85     92.44
बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!