Budget 2024: वित्त मंत्री ने दे दिए संकेत, बजट में इन चार वर्गों को लेकर हो सकते हैं बड़े ऐलान

चुनावी साल को देखते हुए कई लोग मानकर चल रहे हैं कि इस बार का बजट लोकलुभावन हो सकता है लेकिन वित्त मंत्री ने साफ तौर  पर कह दिया है कि बजट में केवल और केवल देश के विकास को गति देने वाले ऐलान किए जाएंगे.

Sagar Bhardwaj

Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को छठी बार बजट पेश करने के लिए तैयार हैं. चुनावी साल को देखते हुए कई लोग मानकर चल रहे हैं कि इस बार का बजट लोकलुभावन हो सकता है लेकिन वित्त मंत्री ने साफ तौर  पर कह दिया है कि बजट में केवल और केवल देश के विकास को गति देने वाले ऐलान किए जाएंगे.

बजट में केवल विकास पर रहेगा फोकस- वित्त मंत्री

दो दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों से रूबरू हुईं, जहां उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए की आगामी बजट में किन सेक्टरों और किन वर्गों पर सरकार का फोकस होगा. कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने नरेंद्र मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि बजट में किसी जाति, धर्म, समुदाय में भेदभाव किए हुए लोगों के विकास पर फोकस होगा.

युवा, महिला, किसान, गरीब के लिए खजाना खोल सकती है सरकार

इस दौरान उन्होंने युवा, महिला, किसान और गरीबों के विकास की बात की. उन्होने कहा कि युवा, महिलाएं और हमारे अन्नदाता किसान और देश के करीबों पर सरकार का फोकस होगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश स्किल डेवलपमेंट, कृषि उपकरण का उत्पादन और देश के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को कोशिश करनी चाहिए.

युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और रोजगार पर सबसे ज्यादा फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इन विचारों को वजट से जोड़कर देखा जा रहा है और ये माना जा रहा है कि सरकार इन चार वर्गों को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है. बजट में इन चार वर्गों को आर्थिक मदद देने से लेकर युवाओं के स्कील डेवलपमेंट और रोजगार के नए अवसर पर सरकार का फोकस रह सकता है.