menu-icon
India Daily

Brainless Jellyfish: इस मछली के पास नहीं है दिमाग फिर भी सीखती है, जानें क्या है इसकी खासियत

Brainless Jellyfish: दिमाग के बिना कोई भी चीज सीखना असंभव है लेकिन संभव नहीं. क्योंकि एक मछली है जिसके पास दिमाग नहीं है फिर भी वह चीजों को सीखती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Brainless Jellyfish: इस मछली के पास नहीं है दिमाग फिर भी सीखती है, जानें क्या है इसकी खासियत

BrainlessJelly Fish: कहते हैं अगर आपको कुछ सीखना है तो दिमाग लगाना पड़ता  है.  बिना दिमाग के कुछ नहीं सीखा जाता है लेकिन एक मछली है जिसके पास ब्रेन है ही नहीं फिर भी वो सीखने के मामले में अन्य जीवों से कहीं आगे है.

बिना दिमाग वाली मछली

हम जिस मछली की बात कर रहे हैं उसका नाम  बॉक्स जेलीफिश. दिमाग न होने के बावजूद भी यह चीजों को आसानी से सीखती है. यह अन्य जेलीफिश से अलग होती है क्योंकि इसका पूरा शरीर पारदर्शी होता है.

इस मछली का अगला हिस्सा अंगूर की तरह 24 आंखों वाला होता है. ये अपनी बॉडी को न्यूरॉन्स की मदद से मैनेज करती है. इस मछली को लेकर करेंट बायोलॉजी जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ट्राइपेडालिया सिस्टोफोरा प्रजाती वाली बॉक्स जेलीफिश के पास दिमाग नहीं होता फिर भी यह चीजों को सीख सकती है.

आंखों और नर्वस सिस्टम की मदद से सीखती है मछली

वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में पाया कि ये मछली अपनी 24 आंखों और बड़े न्यूरॉन्स सिस्टम की मदद से सीखती है. इनकी आंखों को जो दिखता है वह पूरा जाकर इनके न्यूरॉन्स में प्रोसेस होता है. आने वाले समय में इसका भी खुलासा हो सकता है कि कैसे बिना दिमा के यह मछली सीखती है.

बॉक्स जेलीफिश अपने न्यूरॉन्स सिस्टम की मदद की मदद से अपने शिकारी और शिकारी का पता लगाती है. जैसे- तेज धूप हमारे शरीर को महसूस होती है तो हमारा शरीर गर्म होने लगता है ठीक इसी प्रकार बॉक्स जेलीफिश आभास करके अपना शिकार चुनती है. जिस तरह से बॉक्स जेलीफिश बिना दिमाग के चीजों को सीखती है उस प्रोसेस को एसोसिएटिव लर्निंग प्रोसेस कहते हैं.

यह भी पढ़ें-  सपनों का महल बनाने की फिक्र खत्म, होम लोन पर लगने वाली ब्याज पर सब्सिडी देगी मोदी सरकार!