Delhi Assembly Elections 2025

BPSC Recruitment 2024: 46 हजार पद के लिए कैंडिडेट्स को एक और मौका, अब इस डेट तक कर पाएंगे अप्लाई

BPSC Recruitment 2024: बिहार में 40,247 हेड टीचर और 6,061 हेड मास्टर के पद पर बैकेंसी निकली हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स 10 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.

India Daily Live

BPSC Recruitment 2024: बिहार में हेड टीचर और हेड मास्टर की बंपर नौकरी निकली है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने उम्मीदवारों को एक और मौका देने का फैसला किया है. जो उम्मीदवार किसी कारण से अब तक अप्लाई नहीं कर पाएं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. अब उन्हें इसके लिए भरपूर मौका मिलेगा. एक्सटेंडेंट लास्ट डेट के तहत अब अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2024 कर दी गई है. 

पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 अप्रैल ही थी, लेकिन बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने डेट बढ़ाने का फैसला लिया है. बीपीएसी के इन पदों के लिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in  पर जाएं. 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको हेड मास्टर और हेड टीचर पद के लिंक दिखेंगे. जिस पद के लिए आवेदन करा है उसपर क्लिक करें. 
  • पेज खुलेगा जहां आपको अपना डिटेस भरना है. खुद को रजिस्टर करें और फॉर्म भरें. 
  • सभी डिटेल ठीक से डालें, पेमेंट करें और सूचनाएं वैरीफाई करने के बाद फॉर्म जमा कर दें.
  • इसके बाद इसे डाउनलोड करके एक प्रिंट निकाल लें और अपने पास रख लें.