menu-icon
India Daily

IRCTC की 'रामायण यात्रा' पैकेज लॉन्च, इतने रुपये में घूम लीजिए देश

28 नवंबर आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए रामायण यात्रा टूर पैकेज की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर पैकेज को 'देखो अपना देश' के तहत पेश किया गया है. यात्री इस टूर पैकेज के माध्यम से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 96,475 रूपये है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ramayana Yatra
Courtesy: Social Media

आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए रामायण यात्रा टूर पैकेज का ऐलान किया गया है. इस टूर पैकेज को 'देखो अपना देश' के तहत पेश किया गया है. यात्री इस टूर पैकेज के माध्यम से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 96,475 रूपये है.

इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. इसकी समय सीमा 16 और 17 दिन का है. इस पैकेज के तहत अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज,  श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम की सैर करेंगे. इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.

इस नंबर पर कॉल के जरिए करें बुकिंग

इसके अलावा 8287930032 नंबर पर कॉल के जरिए भी इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. इस टूर पैकेज की शुरुआत 28 नवंबर से होगी. टूर पैकेज में कुल सीटें 150 हैं. एसी 1 कूप में सीटें 20 है, एसी 1 केबिन में कुल सीटें 38 हैं, एसी 2 कुल सीटें 36 हैं और एसी 3 में कुल सीटें 56 हैं.

इतना लगेगा किराया

Class Single Twin Triple

Child with Bed

IAC Coupe NA  1,68,420/- NA NA
IAC Cabin 1,62,310/ 1,46,875/ 1,44,670/ 1,34,180/
2AC 1,51,010/ 1,35,575/ 1,33,370/ 1,22,880/
3AC 1,09,985/ 96,475/ 94,550/ 88,380/

रामायण यात्रा टूर पैकेज 28 नवंबर से शुरू

अगर आप टूर पैकेज के एसी केबिन में बच्चों के लिए बेड की सुविधा के साथ यात्रा करते हैं तो आपको किराया 134180 रुपये देना होगा. 2 एसी में बच्चों का किराया 122880 रुपये और 3 एसी में बच्चों का किराया 88380 रुपये देना होगा.