Bhagwa Anar: 'भगवा' किस्म के अनार की खेती कर लखपति बन रहे हैं किसान, विदेशों से कर रहे हैं मोटी कमाई

Bhagwa Anar: भारत के अनार की विदेश में मांग बढ़ी है. नीदरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड, बाहरीन, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भारत से अनार आयात कर रहे हैं.

Gyanendra Tiwari

Bhagwa Anar: भारत के किसान अनार की खेती करके मोटी कमाई कर रहे हैं. भारतीय अनार की चमक विदेश में भी दिख रही है. संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, नीदरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड, बाहरीन,  बांग्लादेश, नेपाल, ओमान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारत के अनार की मांग तेजी के साथ बढ़ी है.

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा (APEDA)) ने बीते 8 अगस्त को अमेरिका को हवाई मार्ग के जरिए ताजा अनारा की पहली खेप निर्यात की थी. अमेरिका में बढ़ रही भारतीय अनार की मांग से कीमतों में भी उछाल आया है, जिससे किसानों को मोटा फायदा हुआ है.

किस किस्म का अनार विदेशों  में छाया हुआ है?

भारत के महाराष्ट्र में भगवा किस्म के अनार की पैदावार अधिक होती है. ये अनार विदेशी बाजार में धूम मचा रहा है. देश से निर्यात होने वाले कुल अनार का 50 फीसदी योगदान महाराष्ट्र का सोलापुर जिला दे रहा है. किसान अनार की फसल बेचकर लखपति बन रहे हैं. आप भी अनार की भगवा किस्म की खेती करके मालामाल हो सकते हैं.


भारत ने कितना अनार निर्यात किया?

वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने श्रीलंका, थाईलैंड, बहरीन, ओमान, नीदरलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बांग्लादेश, नेपाल, जैसे देशों को  58.36 मिलियन यूएस डॉलर मूल्य के 62,280 मीट्रिक टन अनार निर्यात किया था.

भारत में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में अनार का उत्पादन अधिक होता है. विश्व में भारत का अनार उत्पादन में 7वां स्थान है.

यह भी पढ़ें-  Kisan Rin Portal: सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, शुरू हुई ये नई योजना, अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें