Money Saving Tips: 30 की उम्र में बन जाएंगे करोड़पति, बस करने होंगे ये 3 काम
Investment Tips: महिला की कहानी बताने वाले हैं जिसने बचत के ऐसे तरीकों को अपनाया कि मजह 30 साल की उम्र में ही 12 करोड़ रुपए की बचत की. आईए आपको भी बताते हैं सेविंग करने के कुछ तरीके जिसे केटी ने अपनाकर ये बचत की है.
Investment Tips: मध्यम वर्गीय हर परिवार का यह सपना होता है कि उनकी भी करोड़ों में एसेट्स हो. इसके लिए लोग विभिन्न माध्यम से इनवेस्टमेंट करते हैं. निवेश करने के मामले में कई बार लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते है कि कहां निवेश किया किया जाए ताकि भविष्य में उन्हें बेहतर रिटर्न मिले. आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने वाले हैं जिसने बचत के ऐसे तरीकों को अपनाया कि महज 30 साल की उम्र में ही इतने पैसे बना लिए कि अब वह रिटायरमेंट लेना चाहती हैं.
द सन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के लॉस एंजेलिस की रहने वाली केटी टी सोशल मीडिया पर मिलेनियल मनी हनी के नाम से जानी जाती हैं. इस महिला ने साल 2021 में बिजनेस इंसाइडर से बात करते हुए कहा था कि जब वह 26 साल की थी तब तक उन्होंने बचत करना शुरू नहीं किया था. इसी बीच उन्हें FIRE (Financial Independence Retire Early) के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने यह तक किया कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें कितने पैसों की जरूरत है. इसके बाद महिला ने निवेश करना शुरू कर दिया और फिर मजह 30 साल की उम्र में उन्होंने 12 करोड़ रुपए की बचत की. आईए आपको भी बताते हैं सेविंग करने के कुछ तरीके जिसे केटी ने अपनाकर ये बचत की है.
ये भी पढ़ें: RO का पानी आपको कर सकता है बीमार! हो सकती हैं ये परेशानियां
गैर जरूरी खर्च को करें बंद
अमेरिका की रहने वाली केटी बताती हैं कि बचत करने के दौरान सबसे ज्यादा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि गैर जरूरी खर्च को कम किया जाए. केटी ने बताया कि पहले वह पार्लर, मेकअप आदि पर हजारों खर्च कर देती थीं. इसके बाद वह लग्जरी सामानों पर खर्च करना बाद कर दीं.
ज्यादा इंवेस्टमेंट करने की कोशिश करें
केटी बताती है कि पैसे को सेविंग्स में रखने से बेहतर है कि उसे सुरक्षित जगहों पर इंवेस्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि निवेश जितना ज्यादा होगा रिटर्न उतना ही ज्यादा मिलेगा.
नौकरियां बदलते रहना जरूरी
केटी बताती हैं कि काम हमेशा वैसी जगह पर करें जहां पैसे ज्यादा मिले. उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर नौकरियां बदलते रहें. केटी बताती हैं कि पहले वह एक विज्ञापन कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर का काम करती थीं लेकिम फिर उन्होंने टेक कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि वो इंकम का 80 फीसदी हिस्सा सेव करती हैं.