Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) शुरू की थी. इस स्कीम के तहत अभी तक करीब 5 करोड़ लोगों ने अपना जनधन अकाउंट ओपन किया है. PMJDY खाते के तहत आपको कई तरह के लाभ दिये जाते हैं.
PMJDY खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. जनधन खाता जीरो बैलेंस से खोला जाता है. यानी खाता खुलवाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. िसके अलावा जनधन काते में आपको कोई न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं होती.
दरअसल, सरकार ने हर एक व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी, ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और सरकारी योजनाओं की राशि सीधे उनके खाते में जा सके.
इसके अलावा इस योजना में आपको कई अन्य लाभ भी दिये जाते हैं जो यहां दिए गए हैं...
. खाते में जमा राशि पर ब्याज
. 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर.
. योजना के अंतर्गत 30,000 रुपए का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर कुछ सामान्य शर्तों के साथ दिया जाएगा.
. 6 महीने तक खाते को संतोषजनक रूप से चालू रखने पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी.
. पेंशन और बीमा उत्पादों पर पहुंच बढ़ेगी.
. आधार कार्ड है तो किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं है.
. आधार कार्ड न होने पर आप वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड से भी जन धन खाता खुलवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सेहत के लिए हानिकारक उत्पादों को बेचकर 75% से ज्यादा कमाई करती हैं FMCG कंपनियां