नई दिल्ली : भारत रेल का दुनिया भर में सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है. भारत में रेलवे के कई तरह के स्टेशन है. भारत के चारो दिशाओं में फैले इस रेलवे नेटवर्क में एक ऐसा भी स्टेशन है कि जहां दो प्लेटफॉर्म के बीच दो किलोमीटर की दूरी है. बिहार के बरौनी नाम के रेलवे स्टेशन में कुछ इसी तरह का हाल देखने को मिलता है.
इस वजह से दो प्लेटफॉर्मों के बीच है इतनी दूरी
बिहार के बेगुसराय में स्थित बरौनी जंक्शन पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिलता है. यहां पर प्लेटफॉर्म नंबर एक नहीं मौजूद नहीं है. इसकी शुरुआत प्लेटफॉर्म नंबर 2 से शुरू होकर 9 नंबर तक है. जबकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर 1 खोजे नहीं मिलता है. वहीं इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की कहानी कुछ अलग ही है. बताया जाता है कि बरौनी जंक्शन आज जहां पर बना हुआ है पहले वहां नहीं था. जहां पर प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित है वहीं पर था. लेकिन जब यह स्टेशन बना था तो उस समय इस रेलवे के पास ज्यादा जमीन नहीं थी और उस प्लेटफॉर्म पर सवारी गाड़ी से ज्यादा मालगाड़ी आया करती थी. जिसके कारण से स्थानिय लोगों की शिकायत पर रेलवे ने दूसरी जगह जमीन देखकर नया रेलवे स्टेशन बनाया जिसको बरौनी जंक्शन के नाम से जाना जाता है. उस समय वहां प्लेटफॉर्म की शुरुआत 1 नंबर के जगह पर नंबर 2 से शुरू हुआ. हालांकि कुछ सालों पहले ही पुराने वाले बरौनी स्टेशन को अब न्यू बरौनी स्टेशन के नाम से जाना जाता है. इन दोनों स्टेशनों के बीच 2 किमी की दूरी है. कुछ समय पहले तक इन दोनों प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए लोगों को रिक्शा का सहारा लेना पड़ता था.
इसे भी पढे़ं- Indian Railways: इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा और पासपोर्ट, जानिए भारतीय रेल क्यों करती है ऐसा ?