menu-icon
India Daily

Bank Holiday: 29 अप्रैल से 1 मई तक कई शहरों में बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

Bank Holiday: बैंक 29 अप्रैल से 1 मई तक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे, तो अगर आपके बैंक के काम कुछ अधूरे हैं तो आपको कुछ इंतजार करना होगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bank Holiday

Bank Holiday: बैंक 29 अप्रैल से 1 मई तक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे, तो अगर आपके बैंक के काम कुछ अधूरे हैं तो आपको कुछ इंतजार करना होगा. हालांकि, बैंक पूरे देश में बंद नहीं रहेंगे, कुछ-कुछ शहरों में अलग-अलग दिन के अनुसार, छुट्टी है. भगवान श्री परशुराम जयंती, बसव जयंती, अक्षय तृतीया, महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर छुट्टी दी गई हैं. चलिए जानते हैं इन तारीखों के बारे में. 

29 अप्रैल की छुट्टी: RBI की वेबसाइट के अनुसार, शिमला में बैंक 29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे. भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्म दिवस पर यह दिन मनाया जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं.

30 अप्रैल की छुट्टी: इस दिन बसव जयंती और अक्षय तृतीया मनाई जाएगी, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. खासतौर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि बसव जयंती 12वीं सदी के लोकप्रिय दार्शनिक और सोशल वर्कर बसवन्ना के जन्म की याद में मनाई जाती है. यह खासतौर से कर्नाटक में मनाई जाती है. 

1 मई की छुट्टी: बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई और पटना समेत ज्यातार राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन को मई दिवस या मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही इसे महाराष्ट्र दिवस भी कहा जाता है. यह वह दिन है जब मराठी भाषी लोगों के विरोध के बाद गुजरात और महाराष्ट्र को बॉम्बे राज्य से अलग किया गया था.