menu-icon
India Daily

Bank Holiday Today: क्या आज है बैंकों की छुट्टी? जानें जनवरी 2025 में कब-कब रहेगा अवकाश

Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, बैंकों की छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों पर होती हैं, जिसमें हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bank Holiday List
Courtesy: Pinterest

Bank Holiday: भारत में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग अवसरों पर होती हैं, जिनमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, बैंकों की छुट्टियां हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होती हैं और सभी रविवार को भी बैंकों की छुट्टी होती है. हालांकि, पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को बैंकों का कामकाज सामान्य रूप से चलता है.

आज, 28 दिसंबर, 2024 को, भारत भर में बैंकों की छुट्टी है, क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है. RBI द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, देशभर के बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. हालांकि, बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद, ग्राहक एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं.

ध्यान दें कि बैंक छुट्टियां राज्यों के हिसाब से बदलती हैं, क्योंकि विभिन्न राज्यों की अपनी क्षेत्रीय छुट्टियां होती हैं. इसलिए, बैंक जाने से पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा से छुट्टियों की पूरी सूची जानकर सही योजना बनानी चाहिए, ताकि आखिरी मिनट की उलझन से बचा जा सके.

बैंक छुट्टियां (दिसंबर)

  • 29 दिसंबर: रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी होगी.
  • 30 दिसंबर: शिलांग (मेघालय) में स्वतंत्रता सेनानी उ. कियांग नांगबह की पुण्यतिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे.  
  • 31 दिसंबर: आइजोल (मिजोरम) और गंगटोक (सिक्किम) में न्यू ईयर इव और लॉसोंग/नमसोंग के कारण बैंकों की छुट्टी होगी. 

जनवरी 2025 में बैंक छुट्टियां

जनवरी में बैंकों की आठ छुट्टियां रहने की संभावना है. 11 और 25 जनवरी को दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, जनवरी के Sundays (5, 12, 19, 26) को भी बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, 1 जनवरी 2025 को नए साल की छुट्टी होने की संभावना है.