Bank Holiday Mahashivratri: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक

इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को पूरे देश में भक्तिभाव से मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है और इस पर्व पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

x

Bank Holiday Mahashivratri: इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को पूरे देश में भक्तिभाव से मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है और इस पर्व पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

अगर इन दिनों में आपका कोई जरूरी बैंक से संबंधित काम पड़ता है, तो पहले यह देखें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या बंद?

शिवरात्रि 2025 के मौके पर इन जगहों पर बैंक रहेंगे बंद

महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2025 Holiday) का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस महत्वपूर्ण पर्व पर कई राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. आज के दिन भगवान शिव जी और पार्वती माता की लोग पूजा करते हैं. महाशिवरात्रि 2025 के पर्व पर RBI के द्वारा कई राज्यों में बैंक बंद के निर्देश दिए गए हैं. इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंकों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं.

28 फरवरी को कहां पर रहेगी छुट्टी?

बता दें 28 फरवरी को लोसार के मौके पर सिक्किम (गंगटोक) में सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें फरवरी के महीने में कई दिन बैंक बंद थे. इससे पहले 3 फरवरी को सरस्वती पूजा के कारण बैंकों की छुट्टी रही थी. इसके बाद 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई थी। साथ ही 8 फरवरी को महीने के दूसरे शनिवार की वजह से दिल्ली समेत पूरे देश में बैंक बंद रहे थे. वहीं, 16 फरवरी को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहे थे.

बैंक बंद तो बैंक से जुड़े कार्यों के लिए क्या करें?

अगर आपके राज्य में महाशिवरात्रि के दिन बैंक बंद है और आपको इससे संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है, तो आप इन विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नेट बैंकिंग: बैंक बंद रहने के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी, इससे आप पैसे ट्रांसफर, बिल का भुगतान, और अन्य बैंकिंग से जुड़े कार्य कर सकते हैं.

UPI और मोबाइल बैंकिंग: डिजिटल पेमेंट के जरिए आप लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.

ATM सेवा: बैंक बंद होने के दौरान बैंकों के एटीएम खुले रहेंगे, जहां से आप कैश निकाल सकते हैं.

इसके अलावा यदि 26 फरवरी को आपके शहर में बैंक बंद रहेगा, तो बैंक से जुड़े काम पहले से ही निपटा लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो.