Bank Holiday: इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे बैंक! फटाफट निपटा लें अपने काम
Bank Closed April 2025: अप्रैल 2025 महीने में, दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को छोड़कर बैंकों के लिए दस खास छुट्टी हैं. बैंक हॉलीडे RBI द्वारा तय किए जाते हैं. चलिए जानते हैं बैंक की छुट्टियों के बारे में.
Bank Holiday April 2025: इस हफ्ते भारत के बैंकों में लंबा वीकेंड रहेगा. 1 अप्रैल को RBI ने 1 अप्रैल को RBI ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंकों के खातों की बंदी के कारण विभिन्न शहरों में छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा, इस महीने बैंकों की पहले शनिवार को छुट्टी रहेगी. वहीं, रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
अप्रैल 2025 महीने में, दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को छोड़कर बैंकों के लिए दस खास छुट्टी हैं. बैंक हॉलीडे RBI द्वारा तय किए जाते हैं. सेंट्रल बैंक की छुट्टियों को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी और बैंकों के खातों की बंदी जैसी कैटेगरी में बांटा गया है.
1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी
RBI की छुट्टियों की सूची के मुताबिक, 1 अप्रैल को अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, शिलांग, शिमला, रायपुर और आइजोल जैसे शहरों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी.
यह अवकाश मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा और इसलिए, छुट्टियों की
लिस्ट में क्षेत्रीय भिन्नताओं के कारण यहां बैंक खुले रहेंगे.
5 अप्रैल को बैंक रहेंगे बंद
5 अप्रैल महीने का पहला शनिवार है और आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी बैंकों को ऐसे शनिवार को सामान्य कामकाज करना है. हालांकि, तेलंगाना शहर में, बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के उत्सव के कारण 5 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. अन्य शहरों में बैंक खुले रहेंगे. आम तौर पर, बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार छुट्टियां होती हैं. यदि किसी महीने में पांच शनिवार हों, तो पांचवां शनिवार भी कार्य दिवस बन जाता है.य
6 अप्रैल 2025
6 अप्रैल को रविवार है और इसलिए, पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे.
Also Read
- Top 3 new cars Launching in April: अप्रैल में सड़क पर धमाल मचाएंगी ये 3 कारें, जानिए कब होगी लॉन्च, स्पेसिफिकेशन जोरदार
- Noida Fire: नोएडा सेक्टर 18 के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग का तांडव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- प्रेग्नेंट बीवी के पेट में मारी लात और दिया तीन तलाक, निकाह में 3 लाख रुपये और बाइक न देने पर शौहर ने किया 'महापाप'