menu-icon
India Daily

बजाज हाउसिंग का IPO बंद, GMP में आया तगड़ा उछाल, किसकी चमकेगी किस्मत?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को  Qualified Institutional Buyer कैटेगरी में इस साल का सबसे बेहतरीन रिस्पांस मिला है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस IPO में पैसे लगाने के लिए निवेशक उमड़ पड़े. रिटेल का हिस्सा करीब 7 गुणा भरने से आम निवेशकों को शेयर अलाट होने के चांसेस बढ़ गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bajaj Housing Finance's IPO
Courtesy: Social Media

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस IPO में पैसे लगाने के लिए निवेशक उमड़ पड़े. सबसे ज्यादा QIB कैटेगरी 222 गुना भरा है. जबकि NII कैटेगरी 43.92 गुना भरा है. रिटेल का हिस्सा करीब 7 गुणा भरने से आम निवेशकों को शेयर अलाट होने के चांसेस बढ़ गया है.

दरअसल बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को  Qualified Institutional Buyer कैटेगरी में इस साल का सबसे बेहतरीन रिस्पांस मिला है. इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजीज के  IPO को 203 गुना और प्रीमियर एनर्जीस के आईपीओ को 212 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.


आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम में तगड़ा उछाल

बता दें कि तीसरे दिन बेहतर सब्सक्रिप्शन मिलने के साथ ही बजजा हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम में तगड़ा उछाल आया है. GMP को अगर मानकर चलें तो जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट होंगे. उनके पैसे लिस्टिंग के दिन ही डबल हो सकता है. इसकी जीएमपी बढ़कर 74 रूपये तक पहुंच गया है जो कि अपर प्राइस बैंड से ज्यादा है. आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 70 रूपये है. इससे पहले जीएमपी 70 रूपये था.

आईपीओ का कुल साइज 6,560 करोड़ रुपये

अगर मौजूदा जीएमपी पर बजाज के आईपीओ की लिस्टिंग होती है तो इसका शेयर प्राइस 144 रूपये शेयर हो सकता है. यानी की यह आईपीओ लिस्ट होते ही करीब 105 फीसदी का मुनाफा करा सकता है. इस आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार को 16 सितंबर को होने वाली है. रिटेल निवेशकों के लिए ये आईपीओ 9 से 11 सितंबर 2024 तक ओपन था. बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का कुल साइज 6,560 करोड़ रुपये का है. 

कोल इंडिया लिमिटेड और मुंद्रा पोर्ट

अभी तक सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन अमाउंट प्राप्त करने वाले आईपीओ में कोल इंडिया लिमिटेड और मुंद्रा पोर्ट का रिकार्ड था. इन आईपीओ को दो लाख करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन अमाउंट मिला था लेकिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने उसके रिकार्ड को भी तोड़ते हुए तीन लाख करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन अमाउंट प्राप्त कर लिया. इस इश्यू में संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से मजबूत मांग देखी गई.