menu-icon
India Daily

एलन मस्क का स्टारशिप बना ये शेयर, 2 दिन में दिया 28 फीसदी का रिटर्न, भरी निवेशकों की झोली

Automobile Corp Share: 1 अगस्त को शेयर बाजार में रैली देखी गई है. कई शेयरों ने बंपर उछाल मारते हुए अपना ऑल टाइम हाई बनाया. इसी में एक शेयर था ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा लिमिटेड का. इस शेयर ने मात्र 2 दिनों में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 अगस्त को भी इस शेयर ने इंट्राडे वालों की मौज करा दी. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Automobile Corp Share
Courtesy: Social Media

Automobile Corp Share:  भारतीय शेयर बाजार अपने सबसे उच्चतम स्तर पर हैं. इस हफ्ते मार्केट ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया. 1 अगस्त को सेंसेक्स 126.39 अंक उछलकर 81,867.73 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 52.80 अंक उछलकर 25,004 के स्तर पर बंद हुई. इस तूफानी तेजी के बीच कई शेयर रॉकेट बने. एक-एक दिन में 10-10 परसेंट तक का रिटर्न दिया. इन्ही में से एक शेयर ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा लिमिटेड का है. इस शेयर ने सिर्फ दो दिनों में निवेशकों की झोली भर दी है. यूं कहें कि दो दिन में ये शेयर एलन मस्क का स्टारशिप बन गया. स्टारशिप की स्पीड से इस शेयर ने रिटर्न देकर निवेशकों की झोली भर दी है.

ऑटोमोबाइल कॉर्प के शेयर में गुरुवार को भी तेजी देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में यह शेयर 30.60.75 के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 3324.40 के स्तर तक गया. इस स्तर तक पहुंचकर इस शेयर ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया.

2 दिनो में 28 फीसदी रिटर्न देकर भर दी निवेशकों की झोली

ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा लिमिटेड के शेयर ने 31 जुलाई को बंपर 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया था. यानी 31 जुलाई को इस शेयर ने 20 फीसदी की उछाल मारी थई. वहीं, 1 अगस्त को इसने 9 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी 2 दिन में इसने 28 फीसदी रिटर्न देकर सच में निवेशकों की झोली भर दी है.

5 साल में भर दी झोली

ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 सालों में 557 फीसदी का रिटर्न दिया है. बात अगर पिछले एक महीने की करें तो एक महीने में यह 31 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है. वहीं, अगर 6 महीने की बात करें तो इसने 81 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अब तक इस कंपनी ने 116 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 1 अगस्त से अब तक यह 127 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.

जून तिमाही के नतीजों में भारी वृद्धि

1 अगस्त को ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़कर 1863.57 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने 2024-25 वित्त वर्ष के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में ACGL का प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 77 फीसदी बढ़कर 10.1 करोड़ रुपये से 17.9 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का रेवेन्यू 34.7 फीसदी बढ़कर 203 करोड़ रुपये  हो गया है.

इस कंपनी में टाटा मोटर्स के भी स्टेक हैं. ऑटोमोबाइल कॉर्प लिमिटेड में टाटा मोटर्स की 48.98 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा टाटा मोटर्स फाइनेंस में एसीजीएल के 0.79 हिस्सेदारी है.

क्या करती है ACGL?

एसीजीएल मोटर्स पार्ट बनाती है. इसके साथ ही यह पार्ट को असेंबल भी करती है. ज्यादातर यह कंपनी टाटा मोटर्स के लिए बॉडी पार्ट बनाती है. टाटा मोटर्स के अलावा इसके और भी कई क्लाइंट है.