Credit Card Rules: जून का महीना खत्म होने वाला है और जुलाई की शुरुआत के साथ ही कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि 1 जुलाई से आपके कार्ड से जुड़े कौन से नियम बदल जाएंगे.
रिवॉर्ड प्वाइंट में कटौती: 1 जुलाई 2024 से एसबीआई कार्ड धारकों को सरकारी लेनदेन पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट बंद कर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि आप अब टैक्स, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल आदि का भुगतान करने पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं कमा पाएंगे.
कुछ कार्डों पर रिवॉर्ड प्वाइंट बंद: 15 जुलाई 2024 से एसबीआई कुछ खास क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट को बंद कर देगा. इनमें कौन से कार्ड शामिल हैं, इसकी जानकारी बैंक बाद में देगा.
उदाहरण: मान लीजिए आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ₹10,000 का टैक्स जमा करते हैं. अभी तक आपको इस लेनदेन पर 1% रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते थे, यानी 100 रिवॉर्ड प्वाइंट. लेकिन 1 जुलाई से आपको इस लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा.
कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज में बढ़ोतरी: 1 जुलाई 2024 से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को खोए हुए या डैमेज्ड कार्ड को बदलने के लिए ₹100 की जगह ₹200 का भुगतान करना होगा.
अन्य चार्जेस में कमी:
उदाहरण: मान लीजिए आपका आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड खो जाता है और आपको उसे बदलवाना पड़ता है. अभी तक आपको इसके लिए ₹100 का भुगतान करना होता था, लेकिन 1 जुलाई से आपको इसके लिए ₹200 का भुगतान करना होगा.
सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 15 जुलाई 2024 तक अपने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्सिस बैंक में माइग्रेट करना होगा. बैंक ने ग्राहकों को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी है. माइग्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ग्राहक सिटी बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नए नियम
CRED, Paytm, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे प्लेटफॉर्म पर किराए का भुगतान करने पर अधिक शुल्क: 1 अगस्त 2024 से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को CRED, Paytm, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किराए का भुगतान करने पर 1% शुल्क देना होगा. अभी तक यह शुल्क 0.5% था.
उदाहरण: मान लीजिए आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ₹10,000 का किराया चुकाते थे. अभी तक आपको इस ट्रांजैक्शन पर ₹50 का शुल्क लगता था (0.5% चार्ज). लेकिन 1 अगस्त से आपको इसी ट्रांजैक्शन पर ₹100 का शुल्क देना होगा (1% चार्ज).