menu-icon
India Daily

कहीं AI स्कैमर तो नहीं बना रहा आपके पैसों को निशाना, वो तरीके जिनसे आसानी से पकड़ में आ जाएगी धोखाधड़ी

Tips to Save Yourself From AI Scammers: आप जिनसे फोन पर बात कर रहे हैं या मैसेज कर रहे हैं, वो असली लोग न होकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से चलने वाले चैटबॉट्स हो सकते हैं. धोखेबाज आसानी से आपको ठगने के लिए स्वचालित एआई चैटबॉट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
AI Scammers

Tips to Save Yourself From AI Scammers: डिजिटल दुनिया में नई तकनीक आने के साथ-साथ लोगों के साथ फ्रॉड के लिए आजकल नए-नए तरीके मार्केट में आ रहे हैं. इसे देखते हुए लोगों को पहले से ज्यादा सावधान होने की जरूरत हो गई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आ जाने के बाद अब स्कैमर्स AI बॉट्स का इस्तेमाल स्कैम करने के लिए कर रहे हैं.

इन चैटबॉट्स का इस्तेमाल प्यार में फंसाने वाले जालसाजी (रोमांस स्कैम) और फिशिंग समेत कई तरह के फ्रॉड के लिए किया जा सकता है. इन्हें किसी भी तरह का फ्रॉड करने के लिए सेटअप किया जा सकता है और ये बिल्कुल असली लोगों की तरह मैसेज भेज सकते हैं. 

असली-नकली में फर्क करना मुश्किल

इससे अपराधी अपने फ्रॉड को ऑटोमैटिक कर सकते हैं, जिससे वो ज्यादा तेजी से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं. साथ ही, एआई में विकास के कारण, चैटबॉट्स अब बेहद भरोसेमंद लगने लगे हैं.

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ पॉल बिस्चॉफ ने द यू.एस. सन से बात करते हुए कहा, 'आजकल असली लोगों और एआई चैटबॉट्स में फर्क पहचानना मुश्किल होता जा रहा है. यह खासतौर पर ग्राहक सेवा से जुड़ी बातचीत के लिए सच है, जहां असली प्रतिनिधियों को अक्सर पहले से तैयार किए गए जवाबों तक ही सीमित रहना पड़ता है.'

कैसे समझें धोखेबाजी के संकेत

चैटबॉट्स इतने जटिल हो गए हैं कि उन्हें पकड़ना मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए, ताकि आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकें.

बेहतरीन भाषा पर अजीब जवाब: चैटबॉट्स की भाषा में एक विरोधाभास होता है. ये आपकी बेजोड़ वर्तनी और व्याकरण के साथ जवाब देंगे, लेकिन वाक्य रचना अजीब और बनावटी हो सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी जटिल सवाल पूछते हैं, तो एक असली इंसान को शायद जवाब देने में थोड़ा समय लगेगा, कुछ स्पष्टीकरण मांगेगा या जवाब को दोबारा पढ़ने के लिए कहेगा.

वहीं, दूसरी ओर, एक चैटबॉट तुरंत जवाब दे सकता है, लेकिन हो सकता है कि उसका जवाब सवाल का असल मकसद को पूरा न करे.

तेज और लगातार जवाब: एक और संकेत जो आपको सतर्क कर देना चाहिए, वो है लगातार तीव्र प्रतिक्रिया समय. अगर आपको जवाब बहुत तेजी से और बारीकी से मिल रहे हैं, वो भी बिना जवाब देने के लिए भेजने वाले के पास सोचने के लिए पर्याप्त समय मिले, तो इस बात की संभावना है कि आप किसी चैटबॉट से बात कर रहे हैं.

संदिग्ध गतिविधि: अगर बातचीत के दौरान आपको किसी तरह की जल्दबाजी या दबाव महसूस हो रहा है, तो सावधान हो जाएं. उदाहरण के लिए, अगर कोई आपको किसी वेबसाइट पर जाने या तुरंत कोई पेमेंट करने के लिए कह रहा है, तो रुकें और जांच करें.

फेसबुक, इंस्टाग्राम या टिकटॉक पर मैसेज भेजते समय या व्हाट्सएप या एप्पल के आईमैसेज जैसे चैट ऐप्स पर भी इन संकेतों में से किसी को भी देखें तो सावधान हो जाएं. एआई का इस्तेमाल करने वाले धोखेबाज लगभग किसी भी प्लेटफॉर्म पर हमला कर सकते हैं.

अपने आप को सुरक्षित रखें

चैटबॉट्स से खतरा सिर्फ मैसेजिंग ऐप्स तक ही सीमित नहीं है. धोखेबाज फोन कॉल के जरिए भी एआई का इस्तेमाल करके आपको ठग सकते हैं. आप कुछ चीजें कर सकते हैं खुद को एआई चैटबॉट्स और फोन कॉल से होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए:

संदिग्ध मैसेज या कॉल को नजरअंदाज करें: अगर आपको किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है या कोई अनजान शख्स फोन करता है और आपसे कोई व्यक्तिगत जानकारी मांगता है, या आपको किसी लिंक को क्लिक करने के लिए कहता है, तो उसे नजरअंदाज कर दें. किसी भी तरह की जानकारी देने या लिंक को क्लिक करने से पहले भरोसेमंद सोर्स से जांच कर लें.

अपनी व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखें: किसी को भी, खासकर किसी अनजान व्यक्ति को, अपना पूरा नाम, पता, जन्मदिन, बैंक खाता जानकारी या सोशल सिक्योरिटी नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी न दें.

अपने बैंक या किसी भी वैध संस्थान को कभी भी फोन पर पूरी जानकारी नहीं देते: अगर आपका बैंक या कोई वैध संस्थान आपसे संपर्क करता है, तो फोन कॉल खत्म करने के बाद सीधे उनकी वेबसाइट पर जाएं या उनकी कस्टमर सर्विस नंबर पर संपर्क करें. असली संस्थान आपको फोन पर आपकी पूरी जानकारी देने के लिए नहीं कहेंगे.

अपने फोन पर स्पैम कॉल फिल्टरिंग ऐप्स का इस्तेमाल करें: कई सारे ऐप्स उपलब्ध हैं जो स्पैम कॉल को पहचानने और उन्हें ब्लॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

किसी भी चीज के लिए जल्दबाजी में फैसला न लें: धोखेबाज अक्सर आपको जल्दबाजी में फैसला लेने के लिए दबाव डालते हैं. अगर आपको किसी चीज के बारे में संदेह है, तो रुकें, जांच करें और किसी भरोसेमंद व्यक्ति से सलाह लें.

इन सावधानियों को बरत कर आप एआई चैटबॉट्स और फर्जी फोन कॉलों से होने वाले फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं. याद रखें, थोड़ी सी सतर्कता और जागरूकता आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है.