अब देश का हर मिडिल क्लास व्यक्ति ले सकता है Apple iPhone, बिग बिलियन में इस रेट पर मिलेगा ये मॉडल
Apple iPhone : ऑनलाइन सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों में आने वाले त्योहार पर सेल शुरू होने वाली है. इन सेल के दौरान कई सामान सस्ते में मिल जाते हैं. इन सेल्स का बहुत से कस्टमर इतंजार करते रहते हैं.
Apple iPhone : ऑनलाइन सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों में आने वाले त्योहार पर सेल शुरू होने वाली है. इन सेल के दौरान कई सामान सस्ते में मिल जाते हैं. इन सेल्स का बहुत से कस्टमर इतंजार करते रहते हैं. ताकि सेल आते ही अपनी पसंदीदा गैजेट्स या फिर सामान खरीद सकें. इसी की शुरुआत 8 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर होने वाली है.
फ्लिपकार्ट पर मिलेगा यह ऑफर
वैसे तो मिडिल क्लास में एंड्रॉइड यूजर का सपना होता है कि वो भी Apple का iPhone चलाए. लेकिन इनके दामों की वजह से वो अपने मन को मारकर एंड्रॉइड से ही काम चलाता है, हालांकि इस साल फ्लिपकार्ट पर लगने वाले बिग बिलियन डेस में मिडिल क्लास के लोगों के लिए मुफीद दामों पर iPhone उपलब्ध कराने वाला है.
इस दाम में मिलेगा iPhone
अभी हाल ही में Apple ने iPhone 15 भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है, हालांकि Apple ने अपने मौजूदा iPhone के दामों को अपडेट कर दिया है. जो मिडिल क्लास के लिए उपयुक्त है. 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले बिग बिलियन में iPhone 12 को आप महज 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसको सेल में 38,999 में बेचा जाएगा, हालांकि इस फोन पर आप बैंक ऑफर के तहत 3000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं इसी के साथ आप अपना पुराने फोन को भी 3000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इसके बाद यह फोन आपको महज 32,999 में मिलेगा. वैसे तो Apple अभी इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 48,999 में बेच रही है.
iPhone 12 में मिलेगा यह फीचर
iPhone 12 के फीचर की बात करें तो इस मोबइल में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलती है. वहीं फोटोग्राफी करने के लिए 12+12MP के दो कैमरा मिलते हैं. साथ ही फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन A14 चिपसेट पर काम करता है. वैसे ये फोन फोटोग्राफी, बैटरी और स्टोरेज के लिहाज से एकदम बेस्ट है.