Apple के पुराने प्रोडक्ट्स का जब कभी ऑक्शन लगता है तो उसकी कीमत देखने वाली होती है. अब ऐसा ही एक और मामला आया है जिसमें कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का साइन किया हुआ चेक 1,06,985 डॉलर में निलाम किया गया है. एक बार स्टीव जॉब्स ने कहा था कि वो ऑटोग्राफ नहीं देते हैं. शायद यही वजह है कि उनका साइन किया गया चेक लाखों में बिका है. भारतीय कीमत के अनुसार, इस चेक की कीमत 89,18,628 रुपये है. बता दें कि यह चेक 4.01 डॉलर का था जिसकी कीमत लगभग 333 रुपये है.
कब बना था ये चेक:
Apple 1 को आम कंप्यूटर नहीं है. इसे पीसी की दुनिया में बेहद ही अहम माना जाता है. यही से एप्पल ने कामयाबी की सीढ़ी पर कदम रखना शुरू किया था.
चेक की डिटेल्स:
इस चेक पर स्टीव जॉब्स का नाम लिखा था. इसकी तारीख 23 जुलाई 1976 की है. इसे रेडियो शैक के लिए बनाया गया है. इसमें एप्पल का पहला पता लिखा है जो 770 Welch Rd., Ste. 154, Palo Alto है.
Apple शूज की हुई थी नीलामी:
इससे पहले कंपनी के एक नॉन-इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को नीलाम करने के लिए उपलब्ध कराया गया था. यह बाजार में मिलने वाले दूसरे शूज से काफी अलग था. हालांकि, यह शूज कंपनी ने केवल अपने इम्प्लॉयज के लिए ही बनाए थे. इस शूज को 1990 में लॉन्च किया गया था. इसका लिस्टिंग प्राइस 50,000 डॉलर यानी लगभग 41 लाख रुपये था.