menu-icon
India Daily

Amul पिलाएगा अमेरिका को दूध, ये रहा सबूत

Amul In American: अमूल दूध पीता है अमेरिका. जी हां आपने सही पढ़ा. अब यह स्लोगन अमेरिका में भी सुना, पढ़ा और देखा जाएगा. क्योंकि अमूल ने अमेरिका में अपने पहले फ्रेश मिल्क को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amul

Amul In American: भारत की सबसे बड़ी दूध उत्पादक कंपनी अमूल अब वैश्विक स्तर पर झंडा गाड़ेगी. अभी तक आप टीवी या सोशल मीडिया पर अमूल दूध पीता है इंडिया को जो स्लोगन सुनते आए हैं अब वह स्लोगन अमेरिका में भी सुनाई देगा. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका में फ्रेश मिल्क प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. यानी भारत में डंका बजाने के बाद अमेरिका में भी अमूल अपने दूध का डंका बजाएगा.

अमूल की पैरेंट कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर  जयेन मेहता ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ये बात कही है.

ANI से बात करते हुए जयेन मेहता ने कहा- यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Amul अमेरिका में नया फ्रेश मिल्क लॉन्च करने जा रही है. इसके लिए हमने अमेरिका की 108 साल पुरानी डेयरी सहकारी संस्था मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है. ऐसा पहली बार है जब भारत के बाहर अमूल अपना कोई प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है. अमेरिका में भारी संख्या में भारतीय रहते हैं.


जयेन मेहता ने बताया कि 20 मार्च को अमूल की एनुअल मीटिंग में इस बात की घोषणा की गई थी.

कुछ महीने पहले ही नरेंद्र मोदी ने अमूल को दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी के रूप में उभरने को कहा था और अब अमूल अमेरिका से इसकी शुरुआत करने जा रहा है.

 अगर आप अमेरिका में रह रहे हैं तो आपको वह अमूल के कई ब्रांड मिलेंगे. इनमें   6% फैट वाला अमूल गोल्ड ब्रांड, 3% फैट वाला अमूल ताजा और 2% फैट अमूल स्लिम ब्रांड. 4.5% फैट वाला अमूल शक्ति ब्रांड शामिल है.

भारत विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. उत्पादन के साथ दूध खपत मामले में भी भारत नंबर वन पर है. अमूल का वैश्विक स्तर पर विस्तार होने के बाद दूध उत्पादन के मामले में भारत की वैल्यू और भी बढ़ जाएगी.