menu-icon
India Daily

Power Connection Rules: बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, समयसीमा घटी, EV मालिक ले सकेंगे अलग कनेक्शन

नियमों में किए गए संशोधनों के मुताबिक, बहुमंजिला फ्लैटों में रहने वाले उपभोक्ताओं को भी कनेक्शन का प्रकार चुनने का अधिकार दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amendments in electricity connection rules

Amendments In Electricity Connection Rules: केंद्र सरकार ने बिजली कनेक्शन मिलने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. शुक्रवार को बिजली मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि अब महानगरीय क्षेत्रों में नया बिजली कनेक्शन 3 दिन, नगरपालिका क्षेत्रों में 7 दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन के अंदर मिल जाएगा. हालांकि पहाड़ी इलाकों में रह रहे ग्रामीणों को नए बिजली कनेक्शन या पुराने बिजली कनेक्शन में किसी भी सुधार के लिए 30 दिन का इंतजार करना होगा.

इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार ने बड़ा ऐलान किया. बिजली मंत्रालय ने कहा कि उपभोक्ता अपने इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग के लिए एक अलग बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं.

'जल्द मिलेगा कनेक्शन'

केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि नियमों में किए गए बदलावों से नया बिजली कनेक्शन जल्दी मिलेगा, साथ ही छतों पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि नियमों में किए गए संशोधनों के मुताबिक, बहुमंजिला फ्लैटों में रहने वाले उपभोक्ताओं को भी कनेक्शन का प्रकार चुनने का अधिकार दिया गया है. आवासीय सोसाइटी में कॉमन एरिया और बैक-अप जेनरेटर के लिए अलग-अलग बिलिंग सुनिश्चित की गई है, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी. नए नियमों में उपभोक्ताओं की शिकायतों के मामले में बिजली की खपत के सत्यापन के लिए वितरण कंपनियों द्वारा लगाए गए मीटरों की जांच का भी प्रावधान किया गया है.

रूफटॉप सोलर के नियमों को भी बनाया गया आसान
इसके अलावा सरकार ने नियमों में बदलाव कर छतों पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया को भी बेहद सरल और तेज बना दिया है.

मंत्रालय ने कहा कि 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लिए टेक्निकल फिजिबिलिटी स्टडी (तकनीकी व्यवहार्यता अध्ययन) की जरूरत नहीं होगी. वहीं इससे ज्यादा किलोवाट के लिए स्टडी की समयसीमा 20 दिन से घटाकर 15 दिन कर दी गई है. वहीं अगर तय समय के अंदर स्टडी पूरी नहीं होती तो उसे अप्रूव्ड माना जाएगा.