menu-icon
India Daily

Airport lounge access: एयरपोर्ट पर सिर्फ 2 रुपए में उठा सकते हैं स्वादिष्ट खाने का लुत्फ, बस करना होगा ये काम

एयरपोर्ट जैसी महंगी जगह पर मात्र 2 रुपए देकर अनलिमिटेड स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आपको क्या करना है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Airport VIP lounge access
Courtesy: x

Airport lounge access: अगर कोई आपसे ये कहे कि आज के समय में दो रुपए में क्या मिलता है, तो शायद आपका जवाब होगा 1 टॉफी या चॉकलेट. लेकिन क्या हो जब हम आपसे कहें कि आप 2 रुपए में अनलिमिटेड खाना खा सकते हैं?

जी हां, आपने सही सुना है. आप एयरपोर्ट जैसी महंगी जगह पर मात्र 2 रुपए देकर अनलिमिटेड स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आपको क्या करना है?

2 रुपए में उठाएं स्वादिष्ट खाने का लुफ्त 

हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर एक नया Rupay का लाउंज खोला गया है, जिसका फायदा फ्लाइट के यात्री उठा सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं की फ्लाइट बुक करते हैं तो वहां डाइरेक्ट फ्लाइट न होकर बीच के किसी एयरपोर्ट पर लेओवर होता है. अक्सर ऐसे में 2 से 3 घंटे का समय हमें एयरपोर्ट पर बिताना पड़ता है. ऐसे में VIP लाउंज आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जहां आप कम पैसे खर्च करके या यूं कहें कि फ्री में VIP सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे मिलेगी लाउंज में एंट्री?

एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड या कुछ बैंकों के डेबिट कार्ड भी मान्य होते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट में जो Rupay कार्ड का नया लाउंज खुला है, वहां आप महज 2 रुपए खर्च करके VIP सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. वैसे ये सुविधा भारत के अधिकांश एयरपोर्ट पर उपलब्ध है. लेकिन हर बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के मूल्य अलग-अलग निर्धारित हैं. यात्री अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर निर्धारित मूल्य का भुगतान कर VIP लाउंज का मजा ले सकते हैं. इसके लिए आपको एयरपोर्ट के लाउंज के काउंटर पर जाना होगा. यहां आपको क्रेडिट कार्ड से निर्धारित मूल्य का भुगतान करना होगा. इसके बाद संबंधित कर्मचारी आपके बोर्डिंग पास पर स्टैम्प लगाकर आपको लाउंज का एक्सेस दे देगा.

कैसे पता करें कि आपके कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस है या नहीं?

क्रेडिट कार्ड के साथ मैनुअल में आप फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का पता कर सकते हैं. कार्ड के साथ दी गई बुकलेट या मैनुअल में कार्ड के साथ दिए जाने वाले सभी फायदे और छूटें इसमें निर्दिष्ट होती हैं। इसके अलावा, आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.